कार्यकर्त्ता जनता की बाधाओं को दूर करे – सांसद राठौड़

सांसद कक्ष में जनसुनवाई
IMG_4828राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्त्ता जनता की सुख सुविधाओं में आ रही बाधाओं को दूर करने में सहायता करे। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में आ रहे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। राठौड़ ने कहा की केंद्र सरकार ने ऐसी अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हे जिसके द्वारा जनता को लाभ मिल सकता हे लेकिन जानकारी के अभाव लाभ नही मिल पा रहा हे इसलिए कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता हे की वो जनता तक इन योजनाओं को पहुंचाए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने प्रातः 11 बजे से सांसद कक्ष में विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं की जनसुनवाई शुरू की। जान सुनवाई के दौरान
कुंवारिया सरपंच दौलत सिंह ने मोचिया का चबूतरा पर फोरलेन पर बन रहे छोटे ब्रिज की शिकायत करते हुए कहा कि सद्भावना कम्पनी रास्ते को बन्द करना चाहती हे उस रास्ते को चालू करवाये। बामनिया कला के उपसरपंच ने आयुर्वेदिक औषधालय में चिकित्सालय के रिक्त पद को तुरंत नियुक्ति की मांग की। बरार की सरपंच श्रीमती पंकजा ने प्राथमिक विद्यालय में चारदिवारी सहित अन्य काम स्वीकृत कर चालु करवाने की मांग की। कुंभलगढ़ पंचायत समिति की सदस्य नीतू पालीवाल ने ग्राम पंचायत टाडावाड़ा गुजरान के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष के निर्माण की मांग रखी। नगर परिषद के वार्ड 24 में रोड व नाली निर्माण की मांग गुडली की पूर्व इकाई अध्यक्ष रघुवीर सिंह आशियाँ ने रखी। जनसुनवाई में भीम, ब्यावर, डेगाना, कुंभलगढ़, नाथद्वारा विधानसभा के जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, जिलामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना, युवामोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील जोशी, टी ए सी सदस्य राजकुमार अग्रवाल, पार्षद दीपक शर्मा, भेरूलाल कच्छारा, जवाहर जाट, रत्ना गोस्वामी, पूर्व पार्षद चम्पालाल कुमावत, श्याम सुन्दर मोरवड, श्रीकिशन पालीवाल जगदीश कुमावत, भूपेंद्र पालीवाल, देशबन्धु रांका,भेरूलाल नंदवाना, नर्बदा शंकर, देवेन्द्र कुमावत, हितेश जोशी, रामलाल जाट सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!