शेखावत कला अंकुर के पुनः अध्यक्ष, खन्ना महासचिव

aaaaaaaअजमेर। कला अंकुर संस्था की वार्षिक साधारण सभा 18 मार्च 2016 को सम्पन्न हुई । प्रारम्भ में बीते दिनों में संस्था के कुछ सदस्यों के करीबी परिजनों के देहांत होने पर उन सभी को दो मिनट का मौन रख कर श्रृद्धांजलि दी गई, तत्पष्चात पूर्व अध्यक्ष श्री एस.एस.शेखावत ने स्वागत उद्बोधन किया इसके पश्चात महासचिव श्री गोपाल खन्ना ने गत वर्ष 2015-16 में कला अंकुर संस्थान में हुए कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया, तत्पष्चात कार्यकरिणी सदस्य श्री आन्नद गार्गीया ने संस्था का गत वर्ष 2015-16 का वित्तीय हिसाब किताब प्रस्तुत किया ।

इसके पष्चात श्रीमती निषा जालौरी ने चुनाव अधिकारी के रूप में संस्था के चुनाव सम्पन्न कराए जिनमें सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति रूप से चुन लिए गए । श्री एस.एस.शेखावत को पुनः अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती विनीता चौहान, डॉ.महेन्द्र कुमार झा, श्री ध्रुव नारायण माथुर चुने गए । महासचिव पद के लिये पुनः श्री गोपाल खन्ना को चुना गया, सह महासचिव हेतु श्रीमती अनिता बाल्दी, कला सचिव श्रीमती वन्दना भटनागर, वित्त सचिव श्रीमती कामायनी खण्डेलवाल व्यवस्थापक सचिव श्रीमती मृदुला मित्तल व सूचना एवं सम्पर्क सचिव श्रीमती संगीता मित्तल को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती स्नेहलता शर्मा, श्रीमती माधवी स्टीफन, श्री रवि गर्ग, श्री आनन्द गार्गीया, श्रीमती प्रीती तोषनीवाल, श्रीमती कल्पना शर्मा एवं श्रीमती रीतू अग्रवाल चुने गए। श्रीमती पूर्णीमा तोषनीवाल, श्रीमती निषा जालौरी एवं डॉ.ब्रजेष माथुर को सलाहकार तथा अकादमी के लिए श्री ष्याम नारायण माथुर को प्रिंसिपल व श्री रवि षर्मा को प्रषासक नियुक्त किया गया । संस्था के संरक्षक श्री कमलेन्द्र झा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा कला अंकुर की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष में कला अंकुर की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले सदस्यों श्री अनिल जैन, श्री एस.एन.माथुर, श्रीमती निषा जालौरी, श्रीमती विनीता चौहान, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती मृदुला मित्तल, डॉ. मंजूश्री गुप्ता, श्रीमती स्मिता भार्गव, श्रीमती संगीता मित्तल, सुश्री लता शर्मा, श्री विवके मोदी, सुश्री बबली मकवाना एवं श्री श्रवण सिंह के कार्यों की सराहना की गई।

इस अवसर पर कला अंकुर के सभी माननीय सदस्य उपस्थित थे ।

श्रीमती संगीता मित्तल
जन सम्पर्क सचिव

error: Content is protected !!