अजमेर। भाजपा आर्य मण्डल के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2016, बुधवार को स्थान:- श्री रामदेव जी मंदिर के समीप जवाहर की नाड़ी (नई रोड़) पर प्रात 9 बजे राजगुरू, शहीद भगत सिंह एवं सुखदेव के शहीद दिवस के कार्यक्रम को मनाया जायेगा एवं साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जायेगा जिसमे श्रीमती अनीता जी भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री षिव शंकर हेड़ा जी उपं महापौर श्री धमेन्द्र गेहलोत, उपमहापौर श्री संपत साखँला और शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द जी यादव व श्री रासासिंह जी रावत, हरिष झामनानी एवं अन्य सभी भाजपा नेता व आर्यमण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे।
श्री मुकेष कुमार खींची, अध्यक्ष भाजपा आर्य मण्डल, अजमेर
