रावत सेना प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह का स्वागत

a12ब्यावर । रावत सेना के नव मनोनित प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह रावत का मंगलवार को भीम में पहलीबार आगमन पर रावत सेना ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष रावत ने आभार व्यक्त करते हुए आगामी 24 अप्रैल को ब्यावर आशापुरा माता धाम में रावत समाज के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब तक विभिन्न सॆन्य गतिविधियों में शहीद हुए शहीदों के परिवार एवं विरांगनाओ के सम्मान करने की बात कही।उन्होने शहीद सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर तॆयारियो पर चर्चा की। सप्रवक्ता भगवानसिंह बंजारी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष रावत के साथ सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत, महामंत्री टिकमसिंह कडीवाल, उपाध्यक्ष प्रेमसिंह जवाजा, प्रवक्ता हरीसिंह दुर्गावास, मीडिया संयोजक ब्रजपालसिंह रावत, पूर्व सरपंच हीरासिंह बलाड का भी स्वागत किया गया। इस दॊरान डुंगाजी के गांव सरपंच भूपेन्द्रसिंह, बहादुरसिंह, सुधीरसिंह, भगवानसिंह, दिनेशसिंह, नरेन्द्रसिंह, मुकेशसिंह आदि मोजूद थे।

error: Content is protected !!