भगत सिंह मार्ग में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम

chandrawardai nagar. 2 jpgchandrawardai nagarअजमेर 23 मार्च। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि आजाद भारत में हमें अपनी मातृभूमि पर शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता रख कर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए साथ ही बताया कि शहीद सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरू ने आज के दिन अपने प्राण न्यौछावर कर हमारे देश को आजाद कराने का संकल्प लिया था। भगत सिंह मार्ग पर सघन वृक्षारोपण उसका एक मॉडल हो सकता है। उन्होने पुराने समय में सपना देखा था कि यहां एक झुंझारू जनप्रतिनिधि हो और जवाहर की नाड़ी एक आदर्श बस्ती के रूप में विकसित हो। आज यह सपना प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहा है।
विधायक एवं महिला व बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि हमें जो आजादी इन शहीदों की वजह से मिली है, इसी वजह से हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे है। पर्यावरण की रक्षा के लिये हमने जो वृक्षारोपण का कार्य आज किया है यह पौधे जब वृक्ष बन जायेगें तब इनकी दी हुई ऑक्सीजन से हम स्वस्थ रहेगें। हमें अपने जीवन में जो मौलिक अधिकार मिले है उनकी पालना करते हुए अपने कर्तव्यों को भी राष्ट्र के प्रति सजकता से निभाना चाहिए।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने शहीदों के बलिदान को राष्ट्रीयता से जोड़ते हुए कहा कि राष्ट्रीयता व विकास एक दूसरे के पूरक है विकास में हमारी और आपकी भागीदारी एक साथ होनी चाहिए।
क्षेत्रीय पार्षद एवं निगम उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि मैंने वार्ड 23 से चुनाव जीतने के बाद 9 माह में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है और इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाकर शहर में एक अलग पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, नरपत सिंह, रमेश मारू, कवंल प्रकाश किशनानी, रामदेव गुर्जर, कॉलोनी अध्यक्ष आर.एस. चितौडि़या और हुसैनिया ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन सम्पत सांखला ने किया। अंत में धन्यवाद आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खिंची ने दिया। इस अवसर पर पार्षद मोहन लालवानी, दूर्गादास शर्मा, अनीष मोयल, वालिया और वर्मा आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
मुकेश खींची
मण्डल अध्यक्ष

error: Content is protected !!