विश्वविद्यालय परिसर में उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र में एम.बी.ए. (डी.एस.) एवं एम.बी.ए. (ई.कॉमर्स) में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। प्रवेश में आरक्षण राज्य सरकार के नियमानुसार देने का प्रावधान है। प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र के कार्यालय कक्ष संख्या 210 (विक्रमादित्य भवन के प्रथम तल) से प्राप्त किये जा सकते हैं। विशेष जानकारी हेतु कक्ष संख्या 202 में सम्पर्क करें।
1. एम.बी.ए. (डी.एस.) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (स्थान 60)
स्नातक परीक्षा में 48 प्रतिशत प्राप्तांक विद्यार्थी प्रवेश के योग्य हैं। एस.सी., एस.टी. एवं ओबीसी के लिये 43 प्रतिशत।
2. एम.बी.ए. (ई.कॉमर्स) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (स्थान 60)
स्नातक परीक्षा में 48 प्रतिशत प्राप्तांक विद्यार्थी प्रवेश के योग्य हैं। एस.सी., एस.टी. एवं ओबीसी के लिये 43 प्रतिशत।
(प्रो. बी.पी. सारस्वत)
निदेशक
उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र
मदसविवि, अजमेर।