चोरी के दो मुल्जिम गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना अलवरगेट मे प्रकरण सख्या 89/2016 धारा 379 भदस मे कार वाहन चोर मुल्जिम सुरेश पुत्र शिवदयाल उम्र 33 साल जाति यादव निवासी श्रीनगर व चतुर्भुज पुत्र वीरी सिह उम्र 52 साल निवासी आम का तालाब अलवरगेट अजमेर केा गिरफतार किया गया।

शांतिभंग के आरोप मे चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट मे स.उ.नि पूरन मल मय सरकारी मोटर साईकिल के ईलाका थाना गश्त व जुराईम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर नो नम्बर पट्रोल पम्प के पास पहुचे तो जरिये टेलीफोन से बताया कि धोला भाटा पीपल का कुआ पर हमारे यहॉ झगडा करने कुछ व्यक्ति आये है। आदि ईतलान पर रवाना होकर धोला भाटा बीट पॉईन्ट पर पहुच कर गश्त जाप्ता मे , अजय सिंह , व सोहनलाल , को हमरा लेकर धोलाभाटा पीपल का कुआ , भागचन्द कोली के मकान पर पहुचे तो भागचन्द से हालात की जानकारी ली तो बताया कि झगडे करने वाले अब यहॉ से चले गये। , भागचन्द पुत्र , डालचन्द जाती कोली निवासी पीपल का कुआ धोला भाटा अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की गई। उसी दौराने चार लडके वापस आये और कहने लगे की हमारी मोटर साईकिल यही पर रह गई।चारो लडके मे से एक अपना नाम सागर बताते हुऐ कहने लगा कि मेरी मम्मी के मेरे मामाजी भागचन्द ने मारपीट की गई है अब देखना आगे क्या होगा। हमरा जाप्ता ने मौके पर समझाईश की गई। मगर सागर व उसके साथ और तीन लडके भागचन्द को गाली गलोच कर देखने लेने की धमकीया देने लेगे। और तीनोे जोर जोर से चिल्ला कर कहने लगे की आज हम सागर के नाना जी की बरसी मे भजन करने के लिये आये है और हमारे साथ गाली गलोच की गई। इसका बदला तो हम लेकर ही रहेगे। और अधिक आवेश मे आकर मारने व मरने की धमकीया देने लेग।हमरा जाप्ता के समझाईश के बावजूद भी अपने हरकतो से बााज नही आने पर जिनका यह कृत्य धारा 151 सी आर पी सी की हद मे आना पाया जाने पर हमरा श्री पूरन मल स.उ.नि. मय जाप्ता ने अलग अलग कर हर चारो का नाम पता पुछा तो अपना नाम 1.सागर पुत्र भूपेन्द्र उम्र 20 साल जाती कोली , 2. उमेश कुमार पुत्र खेमचन्द उम्र 21 साल। 3. मनीष पुत्र देवेन्द्रसिंह उम्र जाती कोली, .4.रामकरण पुत्र करणसिंह उम्र 22 साल निवासीगण-गुर्जर धरती थाना अलवरगेट अजमेर होना बताया गया। हर चारो उपरोक्त गैरसायलान को प्रथक प्रथक जरिये फर्द गिरफतारी गिरफतार किया गया।

हत्या का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना जवाजा मे थानाधिकारी जीतेन्द्र सिह को जरिये टेलिफोन इतला मिली की गांव रामसर इन्दा मे मारपीट से कल्याण सिह जाति रावत जो की मृत अवस्था मे एकेएच ब्यावर लेकर आये जिस पर थानाधिकारी ने थाना से आमन्दा हैड कानि सुरेन्द्र सिह के मय जाप्ता व मय जीप सरकारी के अस्पताल पहुंचा जहंा पर मृतक कल्याण सिह की लाश को उसके वारिसान के साथ चीरधर ब्यावर मे रखवाया गया एकेएच चीरघर ब्यावर मृतक के लडके गोपाल सिह ने रमेश सिह के द्वारा अपने पिता कल्याण सिह की हत्या करने बाबत एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिस पर मौके पर ही कार्यवाही पुलिस लिखकर थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर रात्रि का समय होने के कारण जहंा पर सांवर लाल को घटना स्थल को सुरक्षित रखने के लिये छोडा गया। वापसी थाना पर मु0न0 53/16 धारा 302 आईपीसी मे दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिविललाईन मे हैड कानि. रामनारायण मय अर्जुन राम व श्यामलाल, मय सरकारी जीप व चालक मय अनुसंध्ाान बाक्स के जरायम कन्ट्रोलª व गष्त करने श्रीमान प्रभारी थाना के आदेषानुसार थाने से रवाना होकर प्राईवेट बस स्टेण्ड न
ई आरपीएससी के पास अजमेर पहँुचा जहा बस की आड मे 4 व्यक्ति व्यक्ति बैठै छक्का दाना खेेेल रहे थे। मुलजिम 1- श्री इरसाद अहमद पुत्र गुलाब नबी, मुसलमान नि0- दयानन्द कोलोनी रामनगर अजमेर थाना गंज अजमेर 2- श्री राजेश पुत्र महावीर प्रसाद, वाल्मिकी निवासी भोपो का बाडा थाना सिविल लाइ्रन अजमेर 3- श्री राजेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश, जाति पंजाबी नि0- मीरशाहअली थाना सिविल लाईन अजमेर 4-श्री मोहन पुत्र किशन लाल, हरिजन उम्र 60 साल नि0- भोपो का बाडा, शमसान रोड लोहाखान अजमेर के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर छक्का दाना जोडी से रूपयै से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलना अपराध्ा ध्ाारा 13 आरपीजीओ. का बनना पाया जाने पर कुल जुआ रकम 1850/- रूपये तथा एक जोडी छक्का दाना को कब्जे पुलिस लेकर जरिये फर्द जप्त किया जाकर थानाहाजा पर प्रकरण संख्या 134/16 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज कर अनुसंधान जारी हे।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, क्रि0गंज 2, पुष्कर 1, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सरवाड 1, कूल 01, 510 मे थाना, कुल अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, मदनगंज 3, बान्दरसिंदरी 1, गेगल 3, बोराडा 2, कूल 06, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार सिविललाईन 7, मसुदा 4, अलवरगेट 4, मदनगंज 7, कुल-22
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल

4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल

13 आरपीजीओ में थाना, सिविललाईन 04कुल 04
, धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!