ऐतिहासिक धरोहर- अजमेर फोटो प्रदर्शनी को देखने खासी संख्या में दर्शक पहुंचे

_MG_8048 copy_MG_8107 copyपृथ्वीराज फाउंडेशन व इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इन्टेक) की अजमेर के 904 वें स्थापना दिवस के अवसर पर “साहित्य संस्कृति विरासत में अजमेर के हस्ताक्षर” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रविवार को 10 बजे राजकीय संग्रहालय में किया जाएगा।
फाउंडेशन के संयोजक दीपक शर्मा के अनुसार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा होंगे और वक्ता पद्मश्री डॉ. चन्द्र प्रकाश देवल, साहित्यविद ओमप्रकाश शर्मा, शिक्षाविद डॉ. अनुपम भटनागर, आर.ए.एस. शालिनी माथुर व दरगाह कमेटी के असिस्टेंट नाज़िम डॉ. मोहम्मद आदिल अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम का सयोजन डॉ. पूनम पण्डे करेंगी।
राजकीय संग्रहालय के अधीक्षक मोहम्मद आरिफ ने बताया की ऐतिहासिक धरोहर- अजमेर फोटो प्रदर्शनी को देखने शनिवार को खासी संख्या में दर्शक पहुंचे। अजमेर की धरोहर और सांस्कृतिक विरासत के खूबसूरत फोटोज को देख अभिभूत हुए। युवा एवं विद्यार्थियों में प्रदर्शनी के जरिये अजमेर के समरको को जाना जिन्हे फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा ने हर स्मारक व पर्व आदि की इतिहास, निर्माण शैली व निर्माता आदि की जानकारी दी।

error: Content is protected !!