टूलकिट वितरण समारोह आयोजित

1 (1)1 (2)ब्यावर, 28 मार्च। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास मिशन कार्यक्रम के तहत आर्यमा सेवा समिति द्वारा ब्यूटी पाॅर्लर प्रशिक्षणार्थियों के लिए टूलकिट वितरण समारोह आयोजित किया गया।
संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने बताया कि ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 56 महिला प्रशिक्षणार्थियों को भामाशाह नरेश मदानी के सहयोग से टूलकिट का वितरण किया गया, जिसके माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार में सहायता मिलेगी। इस मौके पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान, उपसभापति सुनील मून्दड़ा, लाॅयन्स क्लब अध्यक्ष सुनील बाहेती, पार्षद सीमा शर्मा एवं समाजसेवी नवल मुरारका ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में आभार संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी शर्मा ने व्यक्त किया।–00–
ओडीएफ हेतु भौतिक सत्यापन की मांग
ब्यावर, 28 मार्च। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत किशनपुरा में ग्रामसभा की बैठक में ओडीएफ संबंधी प्रस्ताव पारित कर भौतिक सत्यापन के लिए विकास अधिकारी को प्रस्तुत किया गया है।
सरपंच योगिता भाटी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत किशनपुरा ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए शौचालय निर्माण के लक्ष्य 870 के तहत 688 शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया है एवं 182 शौचालय का निर्माण प्रगतिरत है, इस प्रकार ग्राम पंचायत में शौचालय से शेष कोई परिवार नहीं रहा है। ग्रामसेवक हेमसिंह रावत ने बताया कि ग्रामसभा की बैठक में सर्वसम्मति से किशनपुरा ग्राम पंचायत को ओडीएफ करने संबंध प्रस्ताव पारित किया गया है। इसी क्रम में विकास अधिकारी को पत्रा के माध्यम से शौचालय निर्माण के कार्य का भौतिक सत्यापन करवाकर ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने हेतु निवेदन किया गया है। –00–

error: Content is protected !!