भामाशाह रोजगार योजना के तहत साक्षात्कार 29 मार्च को

beawar samacharब्यावर, 28 मार्च। भामाशाह रोजगार योजना के अन्तर्गत टास्क फोर्स समिति के माध्यम से जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में 29 मार्च 2016 को भामाशाह रोजगार योजना के साक्षात्कार आयोजित किये जाएंगे।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि भामाशाह रोजगार योजना के तहत वे अभ्यर्थी जिन्होंने 15 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 तक ऋण आवेदन प्रस्तुत किये हैं, अपने मूल दस्तावेज़ सहित जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में 29 मार्च को प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर राज्यसरकार की भामाशाह रोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन में सहभागी बनेंगे। –00-

विज्ञापन होर्डिंग व कियोस्क एजेन्सी के मार्फत लगाये जाएंगे
ब्यावर, 28 मार्च। ब्यावर नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में विज्ञापन हेतु होर्डिंग व बिजली के खम्भों पर कियोस्क अधिकृत एजेन्सी के माध्यम से लगाने हेतु नगरपरिषद द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं।
नगरपरिषद आयुक्त मुरारीलाल वर्मा के अनुसार नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स व बिजली के खम्भों पर कियोस्क (छोटे बोर्ड) लगाने हेतु नियमानुसार नीलामी द्वारा ठेका स्वीकृत किया जा चुका है। अतः समस्त व्यवसायियों को सूचना देते हुए पाबन्द किया जाता है कि वे अपने विज्ञापन अधिकृत एजेन्सी के मार्फत ही लगाएं अन्यथा परिषद की जांच के उपरान्त संबंधित एजेन्सी की शिकायत प्राप्त होने पर अनाधिकृत विज्ञापनदाता व एजेन्सी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर सामान जप्त कर लिया जाएगा।–00–

राजकीय चिकित्सालय के समय में परिवर्तन एक अप्रैल से
ब्यावर, 28 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में आगामी एक अप्रैल 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक समय परिवर्तन किया जाएगा, जिसके तहत प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक चिकित्सालय का समय रहेगा। इसी प्रकार रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों में प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का समय रहेगा। उक्त जानकारी प्रिन्सिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एम.के.जैन ने दी। –00–

नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 30 मार्च को
ब्यावर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के मौके पर 30 मार्च को उत्सव मंच व महावीर इन्टरनेशनल द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रांकाजी की बगीची में किया जाएगा। प्रतियोगिता के आॅडिशन 26 मार्च को बंशी भवन में लिये गए।
कार्यक्रम संयोजक रश्मि जैन ने बताया कि राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली नृृत्य प्रतियोगिता दो वर्गाें में आयोजित की जाएगी। इस नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से राजस्थान दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा एवं शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। –00–

error: Content is protected !!