पुष्कर के आज के समाचार

IMG-20160330-WA0009(1)पुष्कर सरोवर की महाआरती और दीपदान में उमड़ा आस्था का सेलाब।
पुष्कर -तीर्थ नगरी पुष्कर में आज राजस्थान दिवस के अवसर पर नगर पालिका की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।इस अवसर पर नगर पालिका के बाहर नगाड़ा वादक नाथुराम सोलंकी उनकी टीम और विदेशी पर्यटको ने शानदार नगाड़ा वादक से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वही शाम को मुख्य गऊ घाट पर सरोवर की महाआरती और दीपदान में भारी आस्था का सेलाब उमड़ पड़ा ।पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने सरोवर के दीपदान दुग्धाभिषेक करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।दीपदान में स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए सरोवर के घाटो के घाटो पर दीपदान करने से ऐसा लगा आकाश के तारे पर जमीन पर उत्तर आये।इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे पालिकाध्यक्ष कमल पाठक सहित पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जयनारायण दगदी भीकम खत्री कमल रामावत गजेन्द्र बाकोलिया मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सरवाडीया अरुण वैष्णव पवन राजगुरु जीवन पाराशर कमल उर्फ़ जेकी पाराशर विजय डोल्या रोहन बाकोलिया पवन पॉपिंस सुरेश पाराशर लखन सरवाडीया रामरतन चौधरी अशोक पाराशर अरुण बाबू जी ललित पाराशर निशांत पाराशर सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।इस मोके पर गांधी सर्किल सर्किल नेहरू उधान सहित सभी सरकारी इमारतों पर रौशनी की गई। ????????????
(2)तीर्थ नगरी पुष्कर में नए रंगजी के मन्दिर में चल रहे बसंतोत्सव के अंतर्गत कल कस्बे में बड़ी सवारी (बसंत की सवारी )निकाली जायेगी।सवारी दोपहर 3 बजे नए रंगजी के मन्दिर से गाजे बाजे के साथ रवाना होगी जो वराह घाट बद्री घाट गऊ घाट हलवाई गली कुम्हारो का मोहल्ला होली का चोक माहेश्वरी धर्मशाला होती हुई पुनः वराह घाट से रात्रि में 10 बजे मन्दिर पहुंचेगी।भगवन की सवारी की जगह जगह लोग रंगोली बनाकर और आरती उतारकर आगवानी करेंगे।
???????????
(3)महिलाओ ने बनाया रानधा पूवा आज मध्य रात्रि से करेगी शीतला माता की पूजा तो वही आज पुष्कर में विभिन्न शीतला माता मन्दिरो में जागरण होगा।
????????????
(4)चीर घाट पर स्थित शीतला माता मन्दिर में भव्य सजावट कर माता जी का किया विशेष श्रंगार।
????????????
(5)स्वच्छ पुष्कर स्वस्थ पुष्कर के प्रति पुष्कर के लोग हुए जागरूक आज फिर मरुधर केसरी भवन के बाहर स्थित दुकानदारो ने पानी के टेंकर मंगवाकर सड़को की की धुलाई।

anil sir parashar

error: Content is protected !!