महात्मा गांधी नरेगा योजना में अकुषल श्रमिको को मिलेगे 181 रूपये

एक अप्रेल 2016 लागू होगी श्रमिक दर
zila parishad thumbअजमेर 31 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित होने वाले अकुषल श्रमिकों की न्यमनतम मजदूरी दरों में बढोत्तरी करते हुए 181 रूपये प्रतिदिन कर दी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किषोर कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक अप्रेल 2016 से नियोजित होने वाले अकुषल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी के संबध में सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेषन जारी कर 181 रूपये प्रतिदिन कर दिया है। पूर्व में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य करने वाले अकुषल श्रमिकों को 173 प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी दिये जाने का प्रावधान था।

error: Content is protected !!