आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी……….

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का दसवां दिन
32अजमेर, 01 अप्रेल। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड महोत्सव के तहत मनाए जा रहे 22 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दसवें दिन सिन्धु धारा संगीत समिति के तत्वावधान में आज जवाहर रंगमंच पर ‘‘सुहिणी शाम चेटीचंड जी’’ आयोजित देश-विदेश में मशहूर मुम्बई और दिल्ली के कलाकार, फिल्मी डांस कोरियोग्राफर अमित जयसिघांनी के निर्देशन में व श्रीमती जमना, श्री मंघाराम भिरयानी, श्री रामचन्द्र खुबचन्दानी और श्री भगत घनश्याम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में इष्टदेव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण और ज्योति प्रज्ज्वलन की गई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान दादा नारायणदास, दादी मोहिनी, खास मेहमान अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री नरेन साहनी भगत, सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी और समाजसेवी विजय साहनी की उपस्थिति में किया गया। सिंधु धारा संगीत समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
जवाहर रंगमंच पर बड़ी स्क्रीन पर दिल्ली से आये डांस कोरियोग्राफर अमित जयसिंघानी के निर्देशन में तैयार डांस कार्यक्रम में गणेश वंदना, जाग सिंधी जाग…………, आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी………….. प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया तथा लोग अपने आपको नाचने से रोक नहीं पाये। इस अवसर पर रामचन्द खुबचन्दानी द्वारा मुंझा लाल सांई……………., घनश्याम भगत द्वारा झूले झूले झूले……………., मंघाराम भिरयानी द्वारा कर ख्याल मिठा………….., श्री जमना द्वारा मस्त कलेन्दर लाल……………। मंच संचालन शान्ता भिरयानी ने किया। धन्यवाद दौलतराम लौंगानी द्वारा दिया गया। अतिथियों के अलावा श्री तुलसी सोनी, श्री कन्हैयालाल जेठानी, श्री सतीश चन्दनानी, श्री प्रकाश भोजवानी का भी सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों में श्री महेश हिंगोरानी, श्रीमती शान्ता भिरयानी, श्री किशोर कुमार तिलोकचन्दानी, श्री दिलीप कुमार बिनयानी, श्री जयकुमार लौंगानी, श्री प्रकाश छबलानी, श्री जयकिशन वतवानी, श्रीमती रश्मी हिंगोरानी, श्री करमवीर झामनानी, श्री रमेश लालवानी, श्री विशनदास वासवानी, श्री गोविन्द मनवानी, श्री कमल लालवानी, श्री जनक मूलानी, श्री गोविन्द मनवानी, श्री हरीश बच्चानी, श्री जयकुमार बच्चानी, श्री हरीश आडवानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मोहन लालवानी, खेमा नारवानी, देवीदास दीवाना, भगवान कलवानी, हरी चन्दनानी, प्रेम केवलरमानी, हरीश खेमानी, आईजी भम्भानी, अनिता शिवनानी, के.डी. ज्ञानी, मुखि कन्हैयालाल, महेन्द्र तीर्थानी आदि उपस्थित थे।

2 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तर्गत ग्यारहवें दिन के बारे में कार्यक्रम संयोजक जयकिशन लख्यानी ने बताया कि संत कंवरराम मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परम पुज्य हुजूरी रूप सांई साधराम साहिब, सन्त सतराम धाम रेहड़की साहिब, सिन्ध जा प्रवचन, भजन व कीर्तन संाय 6 बजे से संत कंवरराम स्कुल आशागंज पर रखी गई है।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!