सिन्धियत मेला-संतो के करकमलों से हुआ भव्य आयोजन

DSC_0870DSC_0916DSC_0928अजमेर-सिन्धु सभ्यता के साथ सनातन धर्म की जानकारी हेतु मेले प्रेरणादायी होते हैं और राषि बचाकर जरूरतमन्द परिवारों की सेवा करना सच्ची सेवा है। सिन्धु समिति की ओर से आजाद पार्क में 17वें‘‘सिन्धियत मेले’’ के षुभारम्भ पर सन्तों द्वारा आर्षीवचन में कहे गये।
समिति के अध्यक्ष जयकिषन लख्याणी ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय सिन्धी साधू समाज के महामंत्री स्वामी श्यामदास, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के गौतम सांई, श्रीराम धाम के स्वामी रामदास प्रेम प्रकाष आश्रम देहली गेट के ओंम सांई, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास,श्रीराम दरबार की दादी मोहिनी, जतोई दरबार के भाई फतनदास, प्रेम प्रकाष आश्रम आदर्ष नगर के दादा नारायणदास, सन्त हरिदास दरबार के देवीदास दीवाना, निरंकारी मण्डल के मण्डल प्रमुख धमनदास जी सहित प्रमुख संतों द्वारा भगवान झूलेलाल की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित कर किया गया।
मेला संयोजक अषोक तेजवाणी ने बताया कि मेले में मषहूर कलाकार प्रकाष मोटवाणी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में सिन्धी गीत, पंझडा कर सभी को झुमाया व छेज करवाई। सन्त कवंरराम विद्यालय, हरिसुन्दर विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द के विद्यार्थियों के ग्रुप नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के बहिराणा साहब की सवारी के सेवाधारियों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सह-संयोजक महेष इसराणी ने बताया कि मेले में सुरूचिपूर्ण विभिन्न स्वादिष्ट सिन्धी व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये। जिनमें कढ़ी-चावल, सिन्धी-कोकी-दही, दाल-पकवान, ढोढो-चटिणी, दाल-छोला-डबल, बीह जा पकोड़ा, चप-चटिणी, खीचा-पापड़, गीहर, फलूदा, सैंडविच, पपड़ी का सभी ने लुत्फ उठाया। मेले में सिन्धु संस्कृति से ओतप्रोत प्रदर्शनी के साथ-साथ शहनाई, डांडिया, घुडसवारी, ऊंटसवारी, झूले भी लगाये गये।
सह-संयोजक जगदीष बसरमलाणी ने बताया कि मेले में मौके पर ज्ञानवर्द्धक प्रश्नोतरी पर इनाम दिये गये एवं रेफ्रल ड्रॉ की लॉटरी भी निकाली गई। जीव सेवा समिति की ओर षर्बत व पेयजल की निःषुल्क व्यवस्था की गई।
मंच का सचंालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व नरेन्द्र बसराणी ने किया।
इस अवसर पर प्रो. वासुदेव देवनाणी, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर सम्पत सांखला, मेला सलाहकार मण्डल के समाजसेवी जगदीश वच्छाणी, वासुदेव मंघाणी, रमेश प्रियाणी, गुरमुखदास बत्रा, अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेन शाहणी भग्त इन्द्र मूलाणी, दीपक भम्भाणी, पुरसु छतवाणी, विजय शाहणी, भगवान चन्दीराम, डॉ. प्रकाष डी. नारवाणी के साथ पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के कवंल प्रकाष किषनाणी, गिरधर तेजवाणी, भगवान कलवाणी, हरी चंदनाणी, रमेष टिलवाणी जगदीष अभिचंदाणी, प्रकाष जेठरा, षंकर टिलवाणी, राधाकिषन आहूजा, मोहन तुलस्यिाणी, पूर्व विधायक नवलराय बच्चाणी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(अषोक तेजवाणी)
श्रीमान् सम्पादक महोदय, मेला संयोजक,
मो.09413993131

4 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तर्गत तेरहवें दिन के बारे में कार्यक्रम संयोजक दयाल शेवाणी ने बताया सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सांय 6 बजे मधुवन कम्यूनिटी हॉल नाका मदार मं पूज्य बेराना साहिब व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

error: Content is protected !!