भा.ज.पा. स्थापना दिवस पर बूथ स्तरीय इकाईयों पर कार्यक्रम

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की प्रदेष कार्यसमिति बैठक में लिये गये निर्णयानुसार आगामी 6 अप्रेल बुधवार को भा.ज.पा. स्थापना दिवस पर शहर जिले मे सभी बूथ स्तरीय इकाईयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें ।
जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहां कि बूथ इकाईयों की सषक्त तथा पार्टी व जनहित कार्यो में सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये प्रदेषाध्यक्ष श्री अषोक जी परनामी के निर्देषानुसार पार्टी के स्थापना दिवस सहित वर्ष भर में कम से कम छः कार्यक्रम बूथ ईकाई में अनिवार्य रूप से किये जायेगें ।
यादव ने बताया कि वर्ष 1975 में आपातकाल के पष्चात 1977 में हुये आम चुनावों से पूर्व राष्ट्रहित में भारतीय जनसंघ का विलय जनता पार्टी में किये गया था लेकिन इसमें जनसंघ घटक के कैडर व नेताओं की लोकप्रियता से बौखलाकर जनता पार्टी नेताओं द्वारा दोहरी सदस्यता का आधारहीन मुद्दा उठाया गया परिणाम स्वरूप जनता पार्टी टूट गई तथा जनसंघ घटक का पुनः उदय भा.ज.पा. के रूप में 6 अप्रेल 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री तथा शीर्षस्थ नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ ।
पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बूथों पर होने वाले कार्यक्रमों /संगोष्ठी के साथ ही शहर के सभी भा.ज.पा., मोर्चो के कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधि गण अपने घरों पर पार्टी का ध्वज भी लगायेगें ।
जिलाध्यक्ष यादव ने शहर के सभी छह मण्डल अध्यक्षों से आग्रह किया है कि वह सोमवार व मंगवार को मण्डल स्तरीय बैठकें आयोजित कर स्थापना दिवस पार्टी के बूथ स्तरीय इकाईयों पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिष्चित करे । उक्त कार्यक्रमों की सफल क्रियान्विति के लिये जिला पदाधिकारी महामंत्री रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी, उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल जिलामंत्री दीपेन्द्र लालवानी, नरपतसिंह व राजेष घाटे को सभी छह मण्डलों का प्रभारी बना कर दायित्व दिये गये है ।
षिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, एडीए अध्यक्ष श्री षिवषंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा, उपमहापौर श्री सम्पत साखला, पूर्व न्यास अध्यक्ष श्री धर्मेष जैन, जिला महामंत्री श्री रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी, मण्डल अध्यक्ष राजेष शर्मा, सोहन शर्मा, राजकुमार ललवानी, मुकेष खीची, योगेष शर्मा, बलराज कच्छावा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनित कृष्ण पारीक, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमन्त साखला, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शफी बक्ष, महिला मोर्चा की श्रीमती सरोज जाटव, रष्मि शर्मा, सीमा गोस्वामी, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाष मीणा ने शहर जिला के सभी निर्वाचित बूथअध्यक्षों से आग्रह किया है कि वह पार्टी के स्थापना दिवस पर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम कर केन्द्र व राज्य सरकार की जनहित की योजना बूथ स्तर तक पहुॅचा कर सभी वर्गो को लाभान्वित करने की रूपरेखा तय करे ।

अरविन्द यादव
जिलाध्यक्ष 9414252930

error: Content is protected !!