मोदी का पुतला फुंक कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा

IMG-20160404-WA0058अजमेर 4 अप्रेल। केन्द्र सरकार द्वारा कांग्रेस शासित राज्यों की निर्वाचित सरकारों को अस्थिर कर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के विरोध में शहर देहात कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रर्दषन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुंक कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
संगठन राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत सोमवार को प्रातः दस बजे जिलेभर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता स्थानीय डाक बंगले पर जमा हुऐ और कांग्रेस के देहात, शहर अध्यक्ष विजय जैन और भूपेन्द्र सिंह राठौड़ के संयुक्त नेतृत्व में जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुऐ रवाना हुऐ। जुलूस के कलेक्ट्रेट पर पहुंचते ही उत्साही कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुऐ कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर चढ़ गऐ और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। यहां कांग्रेसी कार्याकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
पुतला दहन के बाद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में घुसना चाहते थे जहां पुलिस ने मुख्य दरवाजे को बंद किया हुआ था इस पर पुलिस व कांग्रेसियों के बीच खिचमतान चली इसी कषमकष में कार्यकर्ताओं से पुलिस की धक्का मुककी भी हुई। पुलिस ने विधायक रामनारायण गुर्जर जिले के पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ नेताओं को अंदर लेकर दरवाजा बंद कर दिया। सभी नेता सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुऐ जिलाधीष कार्यालय पहुंचे कलेक्टर की गैर मौजूदगी में आतिरिक्त कलक्टर शहर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वाले नेताओं में विधायक रामनारायण गुर्जर, प्रदेष सचिव कुलदीप राजावत, महेन्द रलावता, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, ललित भाटी, ब्रहमदेव कुमावत, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, डा. श्री गोपाल बोहेती, कमल बाकोलिया, इंसाफ अली, दामोदर शर्मा आदी थे।
राष्ट्रपति को भिजवाऐ गऐ ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाऐ कि केन्द्र की भाजपा सरकार संघीय व्यवस्था के खिलाफ जाकर राजनीतिक विद्वेष भावना का परिचय देते हुऐ चुन-चुन कर कांग्रेस शासित राज्यों में अस्थिरता का माहौल पैदा कर रही है। विगत समय में अरूणाचल प्रदेष में केन्द्र सरकार द्वारा सत्ता का दुरूपयोग कर जनता द्वारा संवैधानिक रूप से निर्वाचन की प्रक्रिया अनुसार निर्वाचित सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाया गया।
इसी प्रकार उत्तराखण्ड में अस्थिरता पैदा करने के उद्देष्य से ऐसी परिस्थितियों का निर्माण किया गया कि श्री हरीष रावत को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन में बहुमत साबित करने हेतु दिये गये समय से एक दिन पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुषंषा की गई। जबकि संविधान में स्पष्ट प्रावधान है कि सरकार अल्पमत में है या बहुमत में, इसे सदन में साबित किया जाऐ। इसके विपरीत भाजपा की केन्द्र सरकार असंवैधानिक हथकंडे अपना कर सरकार के बहुमत में होने के बावजूद राष्ट्रपति शासन की अनुषंषा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
ज्ञापन मे महामहिम से मांग की गई की भाजपा द्वारा शासन में आने के बाद लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण करने के स्थान पर अवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर संवैधानिक मूल्यों की निरंतर अवहेलना की जा रही है भारत के संविधान की रक्षा को सुनिष्चित करने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार को असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाने से रोकें ताकि भारत के संविधान में दी गई संघीय व्यवस्था को बनाये रखा जा सके।
प्रर्दषन में शामिल होने वाले प्रमुख कांग्रेसजनों में फखरे मोईन प्रमिला कौषिक, कैलाष झालीवाल, गुलाम मुस्तफा, गंगा गुर्जर, बीरम सिंह, सौरभ बजाड़, अनुपम शर्मा, राजकुमार पाडेया, हेमंत ठोमरे, लक्ष्मण दास तोलानी, मनीष सेन, मनीष चैरसिया, पवन औड़, नौरत गुर्जर, नरेष सत्यावना, ललित भटनागर, प्रताप यादव, सुनिल मोतियानी, नरेष सारवान, छीतरमल टेपण, प्रदयुमन सिंह, हरिसिंह गुर्जर, मुनव्वर खान, अंकुर त्यागी सिराजुद्दीन, इमरान सिद्दीकी, लोकेष शर्मा द्विवेन्द्र जादौन, वैभव जैन, सुमित मित्तल, अषोक शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, विजय नागौरा, आरिफ हुसैन, अमोलक छाबड़ा, बलराम शर्मा, सन्दीप रिर्चड, षिवराज भडाणा, राकेष चैहान, सुनिल लारा, कमल बैरवा, हुमांयु खान, सर्वेष पारिक, रवि शर्मा, महेष पाराषर, शमषुद्दीन, देषराज मेहरा, सुरेष भडाणा, अषेक सुकरिया, रूपसिंह नायक, शैलेष गुप्ता, मंजू सोनी, महेष औझा, दीनदयाल शर्मा, परमानन्द आर्चाय, हरकचंद हांकला, राकेष धाबाई, बालमुकुंद टांक, मनोज कंजर, बाबूलाल यादव, मनीष सेठी, श्याम प्रजापति, मुजफ्फर भारती, सबा खान, शैलेन्द्र अग्रवाल, कमल गंगवाल, पार्षद शारदा पारीक, सुनिल केन, भरत धोलखेडि़या, श्रवण टोनी, चंद्रप्रकाष, चन्द्रषेखर, चन्दनसिंह, द्रोपती कोली, किर्ती हाड़ा, उर्मिला नायक, चंचल बैरवाल, निर्मल बैरवाल, ललित वर्मा, मनोज बैरवा, मंजू बालाई, आषा तुन्वाल, गोपालसिंह, राजेन्द्र नरचल, राजेन्द्र वर्मा, एस.एम.अकबर, दिनेष शर्मा, यासिर, दयाष्ंाकर कष्यप, अतुल अग्रवाल, महेन्द्र कटारिया जय गोयल, थे।

(विजय जैन)
अध्यक्ष
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर।

error: Content is protected !!