विदेशियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट करने वाले समस्त 6 आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना गंज मे दिनांक 04.04.16 को जे.एल.एन.एच अस्पताल अजमेर में परिवादी साईमन ब्रूक्स पुत्र पेरी और डाईना उम्र 32 साल नि. 51, चर्च लेने, लिटिल एबींगटन, केम्ब्रिज यू.के. ने एक रिपोर्ट पेश की कि वह एंव उसके मित्र माईकल, लेरी, बेगम दो मोटरसाईकिलों पर पुष्कर से अजयपाल मन्दिर की पहाडियों में घूमने आये जहां कुछ शराबियों ने उनके साथ बदतमीजी की और मारपीट कर उनका सामान लूट कर ले गये। जिस पर थाना हाजा पर मु.सं. 75/16 147,148,341,323,307,354,395/149 आई.पी.सी. में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी उ.नि. द्वारा आरम्भ किया गया । घटनास्थल का निरीक्षण उच्चाधिकायों द्वारा किया जाकर जे.एल.एन. होस्पीटल से पीडित पक्ष (विदेशी पर्यटकों) से विस्तृत जानकारी ली गई, लूटे गये फोन को साईबर सेल की मदद से ट्रेस करने का प्रयास किया घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर मुखबिर से पुख्ता सूत्र प्राप्त किये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नितिन दीप सिंह ब्लगन, व अवनीश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर एंव मुख्यालय के निर्देशन से मुल्जिमानों व माल की तलाश के लिए विभिन्न टीमों को अजयसर व आसपास के क्षैत्र, रामगंज थाना क्षैत्र, नसीराबाद, गेगल क्षैत्र कुचामन क्षैत्र में विभिन्न टीमें भेजी गई। जिस पर आरेापीयान 1. शाहरूख खान पुत्र मो. सरफराज खान जाति मुसलमान उम्र 21 साल नि. धोबी मोहल्ला मकान किराया सफीक रहमान एडवोकेट कडक्का चौक अजमेर 2. नरेन्द्र खीची पुत्र नरेशचन्द खीची उम्र 23 साल जाति खटीक नि. मिलन समारोह स्थल के पास गली न. 05 हरीओम कॉलोनी चन्द्रवरदाई नगर अजमेर 3. विकास उर्फ विक्की सारशर उम्र 18 साल जाति हरीजन नि. गली न. 5 हरीओम नगर चन्द्रवरदाई थाना रामगंज अजमेर 4. करण उर्फ बाबू पुत्र स्व. सम्पत उम्र 28 साल जाति सांसी नि. सांसी बस्ती भगवान गंज अजमेर 5. करण उर्फ कन्नू पुत्र जयचन्द उम्र 29 साल जाति सांसी नि. सांसी बस्ती भगवान गंज अजमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ एंव अनुसंधान कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया। तथा विधि से संघर्षरत एक बालक को बापर्दा निरूद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपीयों द्वारा विदेशी पर्यटकों से लूटे गये सामान कैमरे, मोबाईल फोन, बैग व क्रेडिट/डेबिट कार्ड व पहचान पत्र जब्त किये गये। अनुसंधान जारी है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर न केवल घटना का पर्दाफास कर समस्त 6 आरेापीगण को गिरफ्तार / निरूद्ध किया बल्कि उनके कब्जे से सम्पूर्ण लूटा गया सामान भी बरामद किया। इस पूरी कार्यवाही में निम्न टीमों ने सामूहिक कार्य का घटना का पर्दाफास किया। सी.ओ. दरगाह, सी.ओ. उत्तर एंव सी.ओ. दक्षिण, एंव थानाधिकारी रामगंज, थानाधिकारी गंज, थानाधिकारी क्लॉकटॉवर, थानाधिकारी क्रिश्च्यनगंज,चौकी भगवान गंज से मुकेश कुमार सउनि, प्रहलाद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, स्पेशल टीम से विजय सिंह उ.नि., मनोज सिंह , महिपाल सिंह, मनोहर सिंह, साईक्लोन सेल से प्रवीण कुमार एंव आशीष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!