शांति भंग करने के आरोप में 12 गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्लॉक टावर मे जरिये टेलिफोन ईतला पर श्री भगवान सिह सउनि द्वारा मुलज्मि 1. हिमाशूं पुत्र रामेश्वरचन्द जाति मेघंवशी उम्र 28 साल निवासी 2038 ए हजारी बाग अजमेर 2. शेरखान पुत्र ईस्माइल खॉ जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी नोसर घाटी पुलिस थाना क्लॉक टावर जिला अजमेर 3. सुलत्तान पुत्र लादू सिह जाति मेहरात उम्र 44 साल निवासी वैशाली नगर चौरसीयावास रोड अजमेर 4. साबीरखान पुत्र उदा खॉ जाति चीता उम्र 31 साल निवासी नोसरघाटी पुष्कर रोड अजमेर 5.सत्तार पुत्र अल्लानूर जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी चौरसीयावास वैशालीनगर अजमेर को गिरफ्तार कर धारा 151 सी.आर.पी.सी मे श्रीमान एडी.एम सिटी अजमेर के पेश किया गया।

पुलिस थाना मसूदा में दिनांक 3.4.16 को 1 प्रेम सिंह पुत्र लाल सिं जाति रावत निवासी रेल का बाडिया थाना मसूदा अजमेर 2. शंकर सिंह पुत्र गोपी सिंह जाति रावत निवासी भीलो का बाडिया थाना मसूदा अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। व 207 एमवीएक्ट में 3 मोटरसाईकिल जप्त कि गई।

पुलिस थाना मसूदा में 1. मदन पुत्र बिरधा सिंह जाति रावत निवासी रेल का बाडिया थाना मसूदा अजमेर 2. नारायण पुत्र तेजु जाति गुर्जर उम्र 47 साल निवासी नयागावं थाना मसूदा अजमेर 3. रामकिषन पुत्र तेजु जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी नयागावं थाना मसूदा अजमेर 4. गिरधारी पुत्र उगमा जाति गुज्रर उम्र 29 साल निवासी नयागावं थाना मसूदा अजमेर 5. कालु पुत्र उगमा जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी नयागावं थाना मसूदा अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी वारण्ट मे एक वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में गिरफ्तारी वारण्ट ताज मौ. पुत्र गुलाब जाति चीता निवासी मोतीपुरा थाना मसूदा अजमेर को दिनांक 4.4.16 केा गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय श्रीमान जे एम नं 2 ब्यावर मे पेष किया गया।

17 वर्षीय युवति को भगा कर ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे प्रार्थी कालूराम पुत्र चोटाराम जाति जीनगर(मोची) उम्र 36 साल निवासी पुरानी चांदमारी नाई बस्ती पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर प्रार्थी की पुत्री कु0 पूजा पुत्री श्री कालूराम जाति जीनगर(मोची) उम्र 17 साल निवासी पुरानी चांदमारी नाई बस्ती पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर को प्रार्थी का पडोसी वीरू पुत्र बाबू लाल पर भगा कर ले जाने का आरोप होने पर मु0न0 61/16 धारा 363,342 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

अवैध शराब बेचने वाले फरार दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर में आज दिनांक 05.04.2016 को नाथूलाल सउनि द्वारा प्रकरण संख्या 64/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दिनांक 01.04.2016 मे फरार चल रहे अभियुक्त महावीरसिह पुत्र मांगूसिह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी डूंगरिया खुर्द थाना पुष्कर जिला अजमेर को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया।

टोपीदार दो नाली बन्दुक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे थानाधिकारी मय जाप्ता के थाना हाजा के रिकार्ड के अनुसार शस्त्र लाईसेन्स धारीयों को चैक करते हुये मुताबिक रिकार्ड श्री रामदेव पुत्र रोड जाति जाट निवासी हरमाडा के मकान पर पहुचे जहां पर रामदेव उपस्थित मिला जिससे अपना शस्त्र मय लाईसेन्स के मांगा गया तो रामदेव ने अपना लाईसेन्स मय शस्त्र के पेष किया गया तो रामदेव जाट ने दिनांक 31.12.2014 के बाद से अपने टोपीदार दो नाली बन्दुक को नवीनीकरण नही करवाया जाना पाया गया है। जिस पर मुकदमा नम्बर 41/2016 धारा 21/30 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना पुष्कर मे हंसपालसिह सउनि द्वारा प्रकरण संख्या 65/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दिनांक 01.04.2016 मे फरार चल रहे अभियुक्त मुकुन्दसिह पुत्र प्रेमसिह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी डूंगरिया खुर्द थाना पुष्कर जिला अजमेर को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्तगणो को बाद तफतीश पेश न्यायालय किया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, क्लॉक टावर 4, सिविललाईन 3, मदनगंज 1, कुल 08, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, रामगंज 3, क्लॉक टावर 2, सिविललाईन 3, मदनगंज 1, कूल 09, 510 मे थाना, अंराई 3, कुल 03, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, बान्दरसिंदरी 2, मदनगंज 1, कूल 03, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार मसुदा 7, रामगंज 1, क्लॉक टावर 5, सिविललाईन 2, कुल-15
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना बान्दरसिंदरी 1,कुल
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना पुष्कर 02, कुल 02

error: Content is protected !!