सराधना के एसएफसी योजना का मामला पहुंचा जिला प्रमुख तक

पीसांगन विकास अधिकारी को दिये कार्य शुरू कराने के निर्देष
Zp ajmer  (3)अजमेर 06 अप्रेल। ग्राम नदी प्रथम ग्राम पंचायत सराधना में एसएफसी योजना में जुलाई 2015 में राषि 10 लाख वित्तिस स्वीकृती जारी होने के बाद भी मनमानी कर कार्य षुरू नही कराने का मामला बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में पहंुचा है।
बुधवार को आयोजित जन सुनवाई में सराधना निवासी कमल किषोर कहार ने अवगत कराया कि पथवारी से किषन जोगी के कुए के पास जोधपुर खंरजा निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है, जिसका कार्य आज दिनांक तक नही होकर एसएफसी योजना में जुलाई 2015 में स्वीकृति राषि 10 लाख रूप्ये का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ तकनिकी सहायक बाबूलाल कहार से बात की। ग्राम पंचायत सराधना के जेटीए से बात करने पर पता चला कि आज तक भी कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने पीसागंन विकास अधिकारी गोत्तम राम चौधरी को मामले की जांच करते हुए कार्य शुरू कराने के निर्देष दिये है। बुधवार को जिला प्रमुख जनसुनवाई में कुल 12 प्रकरण दर्ज किये गए है, जिसमें से ब्रिकचियावास निवासी बिसनलाल पुत्र मिश्री रेगर ने मजदूरी भुगतान दिलाने, देवलियां कला निवासी गोपीलाल बैरवा सार्वजनिक आम रास्ते रोड़ तोड़कर अतिक्रमण करने की षिकायत की गयी, ग्राम नदी प्रथम, सराधना निवासी कमल किषोर कहार ने ग्राम पंचायत सराधना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने, ग्राम निटूटी निवासी रामस्वरूप ने रंगीला राजस्थान कलाजत्था के तहत मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजना का कठपुतली एवं कलाजत्था के तहत किये कार्य के भुगतान की षिकायत की गयी, नाकामदार अजमेर निवासी मधु भार्गव ने षिक्षा विभाग द्वारा एरियर का भुगतान नही करने, ग्राम बरना निवासी रामगोपाल चौधरी ने खेल मैदान अतिक्रमण हटाने, ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा निवासी दिलीप सामनानी कीर्तीनगर रोड़ पर सड़क एवं नाली निर्माण करवाने, बीरवाड़ा पंचायत समिति अंराई निवासी गुमानमल सहित कई ग्रामीणों ने खेल मैदान की भूमि से अतिक्रमण हटाने, देवलियांकला निवासी गोपाल गूर्जर सहित दर्जनभर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत 2003-2012 तक आवंटित घुमटियों का पट्टे जारी करने के क्रम में, पालबीचला निवासी कृष्ण कुमार सरकारी योजनाओं के तहत स्कूटी दिलाने के लिए जिला प्रमुख से गुहार की, ग्राम राजोषी पंचायत समिति पींसागन निवासी अध्यापिका सुषीला जोषी ने षिक्षा विभाग से 27 वर्ष पूर्ण होने पर चयनित वेतनमान दिलाने की गुहार की। बुधवार को पूर्व की जनसुनवाई में कुल 12 प्रकरण दर्ज किये गए। पूर्व में आए तीन प्रकरणों का निस्तारण किया भी किया गया। जनसुनवाई में उपवन सरक्षंक गजेन्दसिंह्र पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. केके सोनी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग कुमुदनी शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग परिवीक्षा अधिकारी मदनलाल नायक, जिला साक्षरता अधिकारी कमलेष यादव, अति.जिला षिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता महानरेगा एनके टाक, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!