147 शारीरिक शिक्षकों को मिला पदस्थापन

PROAJM Photo Dt. 6 APril 2016अजमेर, 06 अप्रेल। शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 147 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों को आज अजमेर संभाग के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन दिया गया।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की अभिनव पहल के रूप में सभी द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों को उनकी मेरिट के अनुसार इच्छित रिक्त पद पर पदस्थापन दिया गया। शिक्षा विभाग के निदेशक श्री बी.एल.स्वर्णकार ने स्वयं उपस्थित रहकर काउंसलिंग करवाई। काउंसलिंग प्रभारी एवं शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी श्री अमित शर्मा ने बताया कि आज 6 अप्रेल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोपदडा, अजमेर में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, अजमेर द्वारा पदस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
पदस्थापन प्रक्रिया में सभी 147 चयनित अभ्यर्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से रिक्तियाॅ बताते हुए उनको वरियता क्रम में बुलाकर उनके इच्छित स्थान पर पदस्थापन दिया गया। उक्त प्रक्रिया का अवलोकन करने हेतु श्री बद्रीलाल स्वर्णकार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर स्वयं अजमेर आये तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया का गहनता के साथ अवलोकन किया एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया की सराहना की।
राजस्थान के शैक्षिक इतिहास में नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु माननीय शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की यह अनूठी पहल है।

error: Content is protected !!