आरएएस मुख्य परीक्षा के प्रथम दिन 81.72 प्रतिशत उपस्थिति

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार अजमेर के एक परीक्षा केन्द्र पर आरएएस व      आरटीएस परीक्षा दे रहे अंध परीक्षार्थी के लिए किए गए इंतजाम का निरीक्षण करते हुए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार अजमेर के एक परीक्षा केन्द्र पर आरएएस व
आरटीएस परीक्षा दे रहे अंध परीक्षार्थी के लिए किए गए इंतजाम का निरीक्षण करते हुए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार अजमेर के एक परीक्षा केन्द्र पर आरएएस व      आरटीएस परीक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार अजमेर के एक परीक्षा केन्द्र पर आरएएस व
आरटीएस परीक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए।
अजमेर, 9 अप्रेल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस व आरटीएस मुख्य प्रतियोगी परीक्षा 2013 आज से प्रारम्भ हुई। आज प्रथम दिन 81.72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने आज अजमेर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इनके साथ आयोग के कार्यवाहक सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ भी थे।
संभागीय मुख्यालयों पर दोपहर 2 से सांयकाल 5 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में अजमेर मुख्यालय पर 77.33 प्रतिशत, भरतपुर मुख्यालय पर 80.71, बीकानेर में 74.57, जयपुर में 83.34, जोधपुर में 84.15, कोटा में 83.30 तथा उदयपुर संभागीय मुख्यालय पर 83.26 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने आज पहले दिन परीक्षा दी। 30 हजार 313 पंजीकृत परीक्षार्थियों मे से 24 हजार 771 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 5 हजार 542 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
आयेग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के पंवार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा, राजकीय बालिका माॅडल स्कूल तथा क्वीन मैरी स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।

error: Content is protected !!