अजमेर, 19 अप्रेल। दरगाह के मुख्य द्वार पर ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने महावीर जयंती के अवसर पर झूलूस में शामिल जैन समाज के लोगों का गोटे की माला पहना, दस्तारबंदी कर स्वागत किया। इस अवसर पर झूलूस का आकर्षक बने रथ पर सवार प्रमोद जैन की दस्तारबंदी दरगाह के मुख्यद्वार पर एस. एफ. हसन चिश्ती ने की। इस अवसर पर सूफी साजिद हुसैन ने गोटे की माला पहनाकर स्वागत किया। चिश्ती ने सभी जैन समाज के लोगों से महावीर स्वामी के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश में अमन शांति की अपील की।
(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब