अजमेर , 19 अप्रेल। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकाली गई विशाल शोभायात्रा का वैश्य महासभा की ओर से नया बाजार, चौपड़ पर भव्य स्वागत किया गया।
वैश्य महासभा के माणकचंद सिसोदिया ने बताया कि वैश्य वर्ग के अग्रवाल, खण्डेलवाल, माहेश्वरी, विजयवर्गीय आदि समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में नया बाजार चौपड़ पर एकत्रित होकर शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान वैश्य महासभा की ओर से जैन धर्मावलम्बियों को मोतियों की माला पहनाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मंच पर नगाड़े व बाजे के मधुर संगीत द्वारा शोभायात्रा की अगुवानी की गई।
स्वागतकत्र्ताओं में राष्ट्रीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के अध्यक्ष कालीचरण खण्डेलवाल, पूर्व विधायक डॉ.श्रीगोपाल बाहेती, माणकचन्द सिसोदिया, सीताराम गोयल, लक्ष्मीनारायण हटूका, अशोक बिंदल, पारसमल बाकलीवाल, सुभाष भट्टड़, सूरजनारायण लाखोटिया, ओम प्रकाश मंगल, किशन बंसल, राजेन्द्र राँका, विनय चंद सोगानी, नवीन सोगानी, सुधीर सोगानी, सूर्यप्रकाश गाँधी, प्रकाश जैन, राजेन्द्र मूंदड़ा, अमित डाणी, शरद गोयल, अतुल अग्रवाल, सुनील गाँधी, एवं अनेक समाजबंधु व नगरवासी उपस्थित थे।
