अजमेर 20 अप्रेल। केन्द्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा सरंक्षण मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट शुक्रवार 22 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे। वे रविवार 24 अप्रेल को प्रातः 9.30 बजे भिनाय के पास पाण्डोलाई (गुढ़ाख्ुार्द) में सांसद कोष से निर्मित सीसी सड़क एवं बल्क मिल्क कूलर मशीन का लोकार्पण करेंगे।
