रीट की संशोधित उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर

bser 450अजमेर 20 अप्रेल। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) की संशोधित उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। बोर्ड द्वारा इससे पूर्व कर रीट परीक्षा 2015 के स्तर प्रथम व स्तर द्वितीय के प्रत्येक विषयों की उत्तर कुंजी जारी कर सात मार्च 2016 से 14 मार्च 2016 तक आपत्तियॉ ऑनलाईन आमंत्रित की गई थी । प्राप्त आपत्तियों के क्रम में विषय विषेषज्ञयों से जॉच कराये जाने के उपरान्त पुनः संषोधित उत्तर कुंजी जारी की गई है।
रीट समन्वयक ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को संषोधित उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो 26 अप्रेल तक अपनी आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर REET 2015 REVISED ANSWER KEY OBJECTION लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियॉ केवल ऑनलाईन ही स्वीकार की जाएगी। परीक्षार्थी को आपत्ति दर्ज करते समय रीट परीक्षा 2015 का प्रवेष पत्र अथवा कोई मान्य पहचान पत्र संलग्न करना आवष्यक होगा। परीक्षार्थी को अपनी आपत्ति के समर्थन में मानक संदर्भ (standard reference) प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
-राजेन्द्र गुप्ता, उपनिदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!