अजमेर को मिला पंचायतीराज सषक्तिकरण पुरूस्कार

जिला प्रमुख वन्दना नोगिया को केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह ने सौपा पुरूस्कार

अजमेर जिला प्रमुख वन्दना नोगिया को पुरूस्कार प्रदान करते हुए केन्द्रीय मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह एवं निहालचन्द मेघवाल
अजमेर जिला प्रमुख वन्दना नोगिया को पुरूस्कार प्रदान करते हुए केन्द्रीय मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह एवं निहालचन्द मेघवाल
अजमेर 24 अप्रेल। पंचायतराज दिवस के अवसर पर ग्राम उदय से भारत उदय के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में अजमेर जिला प्रमुख वन्दना नोगिया को पंचायतीराज सषक्तिकरण में राजस्थान में अजमेर जिले को प्रथम पुरूस्कार के लिए चयन करते हुए सम्मानित किया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किषोर कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य के जमषेदपुर मे आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान राज्य में पंचायतीराज योजनाओ को लागू करने में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अजमेर जिले का चयन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री निहालचन्द मेघवाल ने वन्दना नोगिया को पुरूस्कार सौपा।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!