संस्कारित बच्चों से ही भारत की जय संभव – शिवशंकर हेड़ा

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के समरकैंप का समापन

WP_000097आज की आवष्यकता भारत के बालकों का संस्कारित करना और भारत की संस्कृति से उनका परिचय कराना है। भारत माता की जय तब ही हो सकती है जब हम अपना कार्य भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के अनुरूप करने का दायित्व लें। यह कार्य तभी संभव है जब बचपन से ही नैतिक मूल्यों एवं संस्कारांे का रोपण अपने बच्चों में करें। यह कार्य विवेकानन्द केन्द्र भली भांति अपनी कार्यपद्धति से कर रहा है। उक्त विचार अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा ने विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के तत्वावधान में बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित आउटडोर समरकैंप के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर विगत दस दिनों में भाग लेने वाले बच्चों ने सामूहिक सूर्यनमस्कार, पिरामिड बनाने की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा लघु नाटिका ‘सावरकर बोलता है’ की जीवंत प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। विभाग प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि इस समर कैंप के बाद प्रत्येक रविवार को सांयकाल 5.30 से 7.00 बजे तक नियमित संस्कार वर्ग का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र की ओर से किया जा जाएगा जिसमें इस समर कैंप के बच्चे भाग लेंगे। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र के विभाग संचालक सत्यदेव शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
विभाग संगठक श्वेता टाकलकर ने बताया कि आगामी आउटडोर समर कैंप का आयोजन 1 मई से भक्त प्रह्लाद पार्क, शास्त्री नगर, अजमेर में सांय 5.00 से 7.00 बजे तक किया जा रहा है।

(क्षितिज तोषनीवाल)
सह नगर प्रमुख
9414730380

error: Content is protected !!