पानी की हो रही भीषण किल्लत से निजात दिलाने की मांग

demandअजमेर दिनांक 24 अप्रैल 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ (विधि विभाग) के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर शहर में हो रही पानी की हो रही भीषण किल्लत से निजात दिलाने की मांग की |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि अभी गर्मी के शुरुआती दौर में ही अजमेर व आस पास के गांवों में नलों में कई कई दिनों तक पानी नहीं आने से जल संकट गहरा गया है और कई क्षेत्रों में 72 से 96 घंटों के अंतराल से बहुत ही कम प्रेशर से मात्र 15 से 20 मिनट ही पानी की सप्लाई दी जा रही है जिससे जनता की जरुरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है और आम जन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिससे आमजन में आक्रोश है | बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद कई क्षेत्रों में पानी के वितरण की व्यवस्था ही गड़बड़ाई हुई है जिससे जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उजागर होती है | अधिकारियों से संपर्क करने पर वे यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है कि उन्हें जितना पानी मिलता है उतना वितरित कर देते है और पम्पिंग हाउस पर टेलीफोन या व्यक्तिगत जा कर पानी के वितरण के बारे में पूछने पर या तो पूरी बात सुने बगैर ही फ़ोन रख देते हैं या गैर जिम्मेदाराना तरीके से उपभोक्ता से पेश आते हैं | पत्र में मांग की है कि अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपभोक्ताओं की पानी की शिकायतों का त्वरित समाधान कर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करावे और जहाँ जहाँ पाइपलाइन टूटी हुए हैं उन्हें दुरुस्त करावें | इस सम्बन्द में एक ज्ञापन राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेज कर इस मूलभूत समस्या के निराकरण के लिए सम्बंदित अधिकारियो को निर्देशित करने की मांग की है और इस समस्या से निदान दिलाने के लिए पानी की आपूर्ति प्रेशर व समय सीमा को नियमित करने की मांग की है साथ ही उंचाई वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति अधिक प्रेशर से व अजमेर शहर में प्रतिदिन जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है |
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, महेश गर्ग, विजय पांड्या, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मोह. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, देवांग गंगवाल, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर,प्रेमसिंह गौड़, ललित पांड्या, माणकचंद जैन, आदि हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!