डिस्काॅम कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

avvnl thumbअजमेेर, 25 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मियों को एक जनवरी, 2016 से 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त स्वीकृत की गई है। निगम कर्मियों को जनवरी, 2016 से 119 प्रतिशत के स्थान पर 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के. जैन ने बताया कि यह महंगाई भत्ता निगम कर्मियों को उनके मूल वेतन पर मिलेगा, जिसमें रनिंग पे बेण्ड व ग्रेड पे शामिल है। निगम कर्मियों को बढ़ा हुआ 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता अप्रेल, 2016 के वेतन में लगाया जायेगा। जबकि जनवरी से मार्च माह की एरियर राशि दो समान किश्तों में अप्रेल व मई, 2016 के वेतन के साथ देय होगी, जो मई एवं जून, 2016 माह में मिलेगी।
पैंशनर्स का भी महंगाई भत्ता बढ़ा-
निगम के लेखाधिकारी (राजस्व) ने बताया कि समस्त पैंशनर्स को राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी, 2016 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 6 प्रतिशत होगी। निगम पैंशनर्स को अब पैंशन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 125 प्रतिशत अप्रेल माह की पैंशन के साथ मिलेगा। जबकि जनवरी से मार्च, 2016 माह की एरियर राशि भी मई माह की पेंशन के साथ देय होगी, जो जून, 2016 में मिलेगी।
—000—
दस चतुर्थ श्रेणी कर्मी पदोन्नत
अजमेर, 25 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने एक आदेश जारी कर दस निगम कर्मियों को चपरासी से कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नत किया है।
—000—

error: Content is protected !!