‘विकास की नई उड़ान’ चित्रा प्रदर्शनी का प्रदर्शन सूचना केन्द्र में

केन्द्र सरकार की योजनाओं का किया जाएगा प्रदर्शन
PROAJM Photo (1) Dt. 26 April 2016अजमेर, 26 अप्रेल। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने आपसी समन्वय से विविध क्षेत्रों में आमजन के हित के लिए शानदार कार्य किया है। आमजन को केन्द्र में रख कर कल्याणकारी योजनाएं तैयार की गई हैं। इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं आमजन के जुड़ाव के लिए हमें गम्भीरता से प्रयास करना होगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने मंगलवार को केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय के जयपुर केन्द्र द्वारा केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों से संबंधित ‘विकास की नई उड़ान’ चित्रा प्रदर्शनी का सूचना केन्द्र में उद्घाटन किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश को तरक्की के पथ पर अग्रसर किया है। आमजन के कल्याण के लिए सैंकड़ों योजनाएं तैयार की गई है। इन योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहंुचाने के लिए इनके अधिकतम प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।
सूचना केन्द्र में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय मृदा जांच कार्यक्रम, मेक इन इण्डिया, राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम, जन-धन योजना तथा मुद्रा योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदर्शनी 2 मई तक आगन्तुकों के लिए प्रातः साढे़ 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेगी। इसमें प्रवेश निःशुल्क होगा।
इस सात दिवसीय चित्रा प्रदर्शनी के दौरान संगोष्ठी एवं विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों केे भविष्य को संवारने के लिए इग्नू के सहयोग से मार्ग दर्शन शिविर आयोजित किया जाएगा। ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग के द्वारा रोजाना सायं 5 बजे से 8 बजे तक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद श्री रमेश सोनी, अनीश मोयल, धर्मेन्द्र शर्मा, जयकिशन पारवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!