वार्ड पंच, जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य भी हुए लाम बंद

जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य एंव वार्डपंच अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को देंगे ज्ञापन।

zila parishad thumbअजमेर..पंचायत राज में अपनी मांगो को लेकर जिला परिषद् और अजमेर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के सदस्य एंव वार्डपंच मिलकर आगामी 2 मई को अजमेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे । सभी सदस्यों द्वारा लगातार मानदेय और वित्तीय अधिकार दिए जाने की मांगो को लेकर वार्डपंच संघ जिलाध्यक्ष आसिफ अली, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट अशोक सिंह रावत,शिवकरण पूनिया,राजेंद्र मंडरावलिया,अनीता बैरवा,भिंया सिंह रावत,शक्तिप्रताप सिंह (सरवाड़),शंकर सिंह रावत,के के जोशी,मंजू शर्मा,जिला परिषद् सदस्य चंद्रकांता रावत,मानक रावत, संतोष गोयल,हनुमान वैष्णव आदि के संयुक्त नेतृत्व में आगामी 2 मई को जिले के सभी पंचायत समिति और जिला परिषद् सदस्य एंव वार्डपंच अपनी मांगो को लेकर अजमेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे । गौरतबल हे की वर्तमान में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों एंव वार्डपंचो को न तो कोई वित्तीय अधिकार हे न ही कोई मानदेय हे और न ही कोई हस्ताक्षर पावर ।सदस्यों के पास कोई अधिकार न होने के कारण वो अपने क्षेत्र की छोटी मोटी जरुरतो और समस्याओ को भी हल नही करवा पा रहे जिससे जनता में उनका विश्वास खोता जा रहा हे । इन सब मांगो को लेकर सभी पंचायत समिति और जिला पार्षद ग्राम पंचायत सदस्यों से अशोक सिंह रावत और आसिफ अली, राजेंद्र, मंडरावलिया,शिवकरण पूनिया ने संपर्क किया और अधिक से अधिक संख्या में सभी सदस्यों को 2 मई को अजमेर डाक बंगला पधारने को कहा।गया है
सभी सदस्यों ने कहा की संरपच प्रधान व प्रमुख से हमारी कोई लडाई नही है हम उन के साथ है तथा उन्नहो की मांगो का भी समर्थन करते है परन्तु हम सदस्यों को भी अधिकार मिलना चाहीए हम कोरम का हिस्सा है बैठक मे हमारे बीना कुछ नही है अतः सदस्यों ने कहा अधिकार दो नही तो ठप्प हो जाऐगा विकास न कोरम होगा न सभा सभी साधरण सभाऔ का कर देगे बहिष्कार।

error: Content is protected !!