माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्वास्थ्य पर खुली चर्चा एवं जांच शिविर

ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक माथुर होंगे वार्ताकार
bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिकारी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी स्टाफ क्लब तथा मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 29 अप्रेल को स्वास्थ्य पर खुली चर्चा एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित होगा। शिविर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रांगण स्थित राजीवगांधी सभागार में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक माथुर तथा डायटीशियन डॉ. विनीता रॉय बोर्ड कार्मिकों से स्वास्थ्य पर खुली चर्चा करेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिकारी स्टाफ क्लब अध्यक्ष उपनिदेशक जनसंपर्क राजेन्द्र गुप्ता एवं मंत्रालयिक कर्मचारी स्टाफ क्लब अध्यक्ष मोहनसिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य पर सेमिनार के दौरान मित्तल हॉस्पिटल की ओर से बोर्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ईसीजी, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपसचिव कमल गर्ग, मंत्रालयिक स्टाफ क्लब सचिव नितिन दोसी, सहायक कर्मचारी स्टाफ क्लब अध्यक्ष राजीव गुप्ता, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष परमेश्वर माहेश्वरी, महामंत्री अनिल शर्मा ने व्यवस्थाओं का दायित्व संभाला है।
उल्लेखनीय है कि शिविर का आयोजन ‘स्वच्छ अजमेर-स्वस्थ अजमेरÓ अभियान में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा इसके लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिविर में ख्यातनाम ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक माथुर ह्रदय रोग के कारण और निवारण विषय पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से चर्चा करेंगे। डॉ. माथुर ने बताया कि ह्रदय रोग को लेकर लोगों में अनेक तरह की भ्रांतियां भी हैं, उन्होंने कहा कि बोर्ड कार्मिकों के साथ इन भ्रांतियों पर सवाल-जवाब के माध्यम से संवाद किया जाएगा एवं उन्हें दूर किया जाएगा। कार्यक्रम में मित्तल हॉस्पिटल की डायटीशियन डॉ. विनीता रॉय बोर्ड कार्मिकों को खान-पान पर अपनी विशेषज्ञ सलाह प्रदान करेंगी।

error: Content is protected !!