संभागीय आयुक्त ने किया रोप वे का निरीक्षण

IMG-20160428-WA0008IMG-20160428-WA0007मुख्यमंत्री वसुंधराराजे की 3 मई को पुष्कर की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए अब प्रशासन काफी सक्रिय हो गया हे ।तथा मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए तैयारिया भी शुरू हो गई हे ।आज संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा एस डी एम हीरालाल मीणा तहसीलदार प्रदीप चोमल सी आई नंदराम भादू सहित कई अधिकारियो ने रोप वे का निरीक्षण। किया।सभी अधिकारियो ने रोप वे बैठकर सावित्री माता मन्दिर के भी दर्शन किये।ज्ञात रहे 3 मई को मुख्यमंत्री रोप वे का उदघाटन करेगी।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!