अजमेेर, 28 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा का स्थानान्तरण नगर निगम, जयपुर के आयुक्त पद पर हो जाने से गुरूवार को डिस्काॅम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में निदेशक (तकनीकी) श्री डी. के. शर्मा एवं निदेशक (वित्त) श्री एन. के. माथुर ने श्री गेरा को पुष्पगुच्छ भेंट किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गेरा ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम भावना से कार्य करने के कारण ही अजमेर डिस्काॅम हर क्षेत्रा में अग्रणी रहा हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान राजस्व वसूली, टी एण्ड लोसेज कम करना, कलैक्शन एफिसिंयसी बढाने, एटी एण्ड सी लोसेज कम करने, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के क्रियान्वयन, आरएपीडीआरपी, जीपीवीवीवाई, आरजीजीवीवाई, आई टी प्रोजेक्ट्स एवं एफआईपी के कार्यों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जो कार्य किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम हैं।
इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री डी. के. शर्मा एवं निदेशक (वित्त) श्री एन. के. माथुर ने भी श्री गेरा के कार्यकाल की प्रशंसा की।
इस अवसर पर सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, मुख्य अभियंता श्री बी.एस. रत्नू (अजमेर), श्री बी. एम. भामू (वाणिज्य), श्री एस. एस. मीणा (एम.एम.), श्री वी.एस. भाटी (प्रोजेक्ट्स), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम.के. जैन (राजस्व), श्री एस. एम. माथुर (एटीबी) सहित समस्त अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रामावतार अग्रवाल ने किया।
