9 व 21 मई को बाल विवाह पर रहेगी सरकार की पैनी नजर

बाल विवाह रोकथाम के लिए पांच माह चलेगा सघन रोकथाम एवं जागरूकता अभियान
जिला व उपखण्ड स्तर पर स्थापित होंगे नियंत्राण कक्ष
अजमेर, 28 अप्रेल। राज्य सरकार ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए इस वर्ष सघन रोकथाम एवं जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिला स्तर पर अप्रेल से जून तथा नवम्बर से दिसम्बर तक यह अभियान चलेंगे। आगामी मई माह में 9 व 21 तारीख को क्रमशः आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा होने के कारण बाल विवाह पर सरकार की पैनी नजर रहेगी। जिला व उपखण्ड स्तर पर नियंत्राण कक्ष भी स्थापित किए जाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आगामी 9 मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) एवं 21 मई को पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावे पर बाल विवाह रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन की टीम मुस्तैद रहकर यह सुनिश्चित करेगी कि इन अबूझ सावों पर कोई व्यक्ति बाल विवाह तो सम्पन्न नहीं करवा रहा।
जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार अप्रेल, मई व जून तथा नवम्बर व दिसम्बर में जिला व उपखण्ड स्तर पर नियंत्राण कक्ष स्थापित रहेंगे। जो कि 24 घण्टे क्रियाशील रहेंगे। जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट इन नियंत्राण कक्षों के प्रभारी रहेंगे। नियंत्राण कक्ष में पुलिस, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं पंचायतीराज विभाग की भी सहभागीता रहेगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी का कार्यक्रम
अजमेर, 28 अप्रेल। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी आज शाम 7 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात प्रो. देवनानी कल प्रातः 9 बजे नागौर जिले के चावण्डियां कलां गांव रियांबड़ी में गौशाला स्कूल द्वार मन्दिर कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात व पुनः अजमेर आएंगे एवं शाम 4 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल का कार्यक्रम
अजमेर, 28 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल आज शाम 8 बजे टोंक से अजमेर पहुंचेंगी। श्रीमती भदेल 29 से एक मई तक अजमेर में जनसुनवाई करेंगी एवं सथानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। उनका 2 मई को प्रातः जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
अजमेर, 28 अप्रेल। जिला कलेक्ट्रेट द्वारा 29 अप्रेल को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। आगामी बैठक की तिथि शीघ्र निर्धारित की जाएगी।

मौसमी बीमारियों के संबंध में बैठक कल
अजमेर, 28 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना द्वारा कल शाम 5.30 बजे अजमेर संभाग में मौसमी बीमारियों एवं चिकित्सा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली जाएगी।

एक मई को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
अजमेर, 28 अप्रेल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आगामी एक मई को जिले के सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर कार्यालय समय में उपस्थित रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि इस दौरान आम नागरिकांे को निर्वाचन संबंधी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उन्हें फार्म 6,7,8 एवं 8(क) के प्रस्तुतिकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिले के मतदाताओं से भी इस कार्य में सहयोग का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!