पुुलिस थाना किषनगढ में एसएचओ गोमाराम पुलिस थाना किषनगढ को जरिये मुखबीर खास ने जरिये टेलिफांेन ईतला दी कि भीलवाडा की तरफ से एक स्कार्पियांे गाडी न0 जीजे 16-एपी -5296 आ रही है । जिसमे 3-4 लोग बैठै है । उक्त गाडी मे डोडा चुरा भरा हुआ है । स्कार्पियो गाडी के पिछे ट्रक नं0 एचआर नं 55 वी 7036 चल रहा है । के आगे स्कार्पियो गाडी मे सवार व्यक्ति एक्कार्ट करते हुये चल रहे है तुरन्त नाकाबन्दी करने पर पकडे जा सकते है । समय 12.05 पीएम परी टोलनाका किषनगढ पर एसएचओ मय जाप्ता व मौतबिरान के नाकाबदीं शुरू कि गई समय 12.30 पर गाडी नं0 जीजे 16- एपी – 52963 भीलवाडा की तरफ आती दिखायी दी । जिसको एसएचओ मय जाब्ता द्व़ारा रूकवाय गया ं । व उक्त गाडी मुखबीर इतला के मुताबिके होने से नाकाबन्दी स्थल से एक तरफ लेकर उसमे बैर्ठ व्यक्तियो का नाम पता पुछा तो स्कार्पियो गाडी में बैठे व्यक्तियों को नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम पोखर चन्द पुत्र श्री मिठुलाल खटीक उम्र 40 साल नि0 चिकारडा थाना मंगलवाड जिला चित्तोडगढ दुसरे ने अपना नाम नदीम पुत्र श्री खलील उम्र 18 नि0 जेठाना थाना पुन्हाना जिला नुह मेवात तीसरे ने अपना नाम गौरीषंकर पुत्र श्री श्रीलाल जाति मेनारियान उम्र 25 साल नि0 चिकारडा थाना मंगलवाड जिला चित्तोगढ चोथे ने अपना नाम श्रीमति गीता पत्नि श्री सोहनगिरी जाति गोस्वामी उम्र 50 साल नि0 कासेडी थाना गंगरार जिला चित्तोड़गढ व पांचवे ने अपना नाम शान्ति पत्नि श्री सोहन जाति गुर्जर उम्र 30 साल नि0 कासेडी थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ गाडी को चैक करने हेतू सहमति ली गई। चेक किया तो 32 किलो डोडा चुरा पाया। उक्त मादक पदार्थ को जप्त कर मुल्जिमान से पूछताछ की गई तो से उपरोक्त मुल्जिमान ने बताया कि हमारे पिछे पिछे ट्रक न0 भ्त् 55 ट 7036 आ रहा है। जिसके सबंध में टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की गई। समय 02.00 पीएम पर ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोककर उसमे बैठे व्यक्तियों से नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम जाहिद हुसैन पुत्र श्री खलील अहमद मुसलमान नि0 जेठाना थाना पुन्हाना जिला नुह मेवात व दुसरे ने अपना नाम शंकर पुत्र श्री घीसूलाल डांगी उम्र 20 साल नि0 नि0 जेठाना थाना पुन्हाना जिला नुह मेवात नि0 ट्रक की तलाषी ली गई तो ट्रक मे 10 कटटे डोडा चुरा के व 12 कट्टें डोडा पाउडर के मिले जिनके बाबत उपरोक्त षख्सो से लाईसेन्स पुछा तो कोई लाईसेन्स नही होना बताया जिनका यह कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने पर डोडा पोस्त, डोडा चुरा को जरिये फर्द पृथक पृथक जप्त कर कन्ट्रोल सैम्पल व नमुना सैम्पल निकाला जाकर षील चिट किया गया व बतौर वजह सबुत 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे जब्त किया गया। मुल्जिमान नफर 1 लगायत 7 को जरिये फर्द 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफतार किया गया। व स्कार्पियो व ट्रक को बतौर वजह सबुत जब्त किया गया आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 107/16 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। तफ्तीष श्री अजीतसिंह उनि थानाधिकारी थाना गांधीनगर जिला अजमेर द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण हाजा मे मुल्जिमान को माननीय न्यायालय श्रीमान एडीजे किषनगढ में पेष किया गया जहां मुलिजमान को 03 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है।
शांति भंग के आरोप में छ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 01. मनोज कुमार पुत्र श्री सुवालाल जाति रेगर उम्र 27 साल निवासी 24/1114 संजय नगर चौराहा बोराज रोड थाना गंज अजमेर 2. पुरण कुमावत पुत्र श्री मोतीलाल जाति कुम्हार उम्र 23 साल निवासी राहुल नगर बडी नागफणी थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- हरीष पुत्र कुन्दन लाल जाति कोली उम्र 30 साल निवासी दीपदर्षन कोलोनी सोमलपुर रोड अजमेर 2- ललित पुत्र प्रेमसिंह जाति कोली उम्र 19 साल निवासी कोली बस्ती रामगंज अजमेर 3- चन्द्रषेखर पुत्र अमर सिंह जाति कोली उम्र 30 साल निवासी कोली बस्ती रामगंज अजमेर को अंतर्गत धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
जान से मारने की नियत से एक्सीडेन्ट करने से मृत्यु होना
पुलिस थाना मसूदा में प्रार्थी राजू पुत्र हरचन्द जाति रावत उम्र 28 साल निवासी दौलतपुरा -3 थाना मसूदा ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद चीरघर पर हजारी लाल सउनि को एक तहरीरी रिपोर्ट अपने भाई महावीर की मेरी पत्नि सीमा व मेरी सास तीजी बाई व 4-5 अन्य व्यक्ति गाडी में बैठ कर मेरे गांव आये व जान से मारने की नियत से मेरे भाई महावीर पर गाडी चढा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 106/16 धारा 302, 120 बी आई पी सी में दर्ज कर अनसुंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है व उक्त प्रकरण में मन थानाधिकारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुये 3 मुल्जिमान 1. सुरेन्द्र सिंह पुत्र सोहनसिंह उम्र 28 साल 2. तीजी बाई पत्नि सोहनसिंह उम्र 45 साल 3. सीमा पुत्री सोहनसिंह उम्र 20 साल जातिगण रावत निवासीगण खाजपुरा थाना आदर्षनगर अजमेर को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सरवाड 1, मदनगंज 04, गांधीनगर 07, नसीराबाद सदर 1, गेगल 1, कुल 14, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, पुष्कर 2,सरवाड 1, मदनगंज 11, सिविल लाईन 12, गांधीनगर 12,ब्यावर सिटी 6,े कूल 44, 510 मे थाना, मसूदा 02, रूपनगढ 6, गेगल 2, कुल 10, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, मदनगंज 02, बान्दरसिन्दरी 02,ब्यावर सिटी 22, कूल 28, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार, गंज 02, रामगंज 03, रूपनगढ 2, कुल- 08,
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल 16/54 आबकारी अधिनियम थाना , कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
स्थाई वारण्ट में गिरफ्तार थाना, बान्दरसिन्दरी 01, कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना किषनगढ 6,कुल,07
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, नसीराबाद सदर 5, कुल 05