जिला कलक्टर श्री गोयल आज शाम आजाद पार्क पहुंचे । उन्होंने मुख्यमंत्राी की प्रस्तावित यात्रा के लिए बनाए गए मंच, सुरक्षा घेरे, बैठक व्यवस्था, पानी, बिजली, सफाई, शौचालय, छाया एवं पार्किग आदि व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे के सभा स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय पर चाक-चैबंद कर ली जाएं।
उन्होंने सभा के आयोजकों से भी चर्चा की । श्री गोयल ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंच एवं आमजन की बैठक व्यवस्था को पूरी तरह सुविधाजनक बनाया जाए। सभा स्थल का सुरक्षा घेरा तय नियमों के अनुसार तैयार हो। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को निर्देश दिए गए कि उनसे संबंधित व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो। नगर निगम आजाद पार्क में शौचालयों की सफाई एवं मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
जिला कलक्टर ने सभा स्थल पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गर्मी तेज पड़ रही है ऐसे में पानी पर्याप्त मात्रा में एवं समुचित स्थानों पर रखवाया जाए। पानी के टैंकर छायादार स्थान पर खड़े करवाए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने सभा स्थल के लिए आने वाले वाहनों की पार्किग की भी व्यवस्था देखी। उनके साथ जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री राधेश्याम मीना सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
