संभागीय आयुक्त ने दिए छात्रावास व आवास गृहों के निरीक्षण के निर्देश

संभाग के चारों जिलों के कलक्टरों को दिए निर्देश
अजमेर, एक मई। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने संभाग के चारों जिलों के जिला कलक्टरों को उनके जिलों में संचालित सरकारी व अनुदानित आवासीय छात्रावासों एवं आवास गृहों का भौतिक निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला कलक्टर पानी, बिजली, भोजन व सफाई आदि व्यवस्थाओं की जांच सुनिश्चित कराएंगे।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने इस संबंध में सभी जिलों के कलक्टरों को निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल इन आवासीय छात्रावासों एवं आवास गृहों में पेयजल के स्त्रोत, उनकी सफाई, शौचालयों की सफाई, रसोई घर की सफाई, अपशिष्ट भोजन के डिस्पोजल की व्यवस्था, सरकारी निर्देशों की पालना एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
श्री मीना ने बताया कि चारों जिलों में अधिकारी इन आवासीय छात्रावासों, आवास गृहों, किशोर गृह, बालिका गृह, नारी निकेतन, मूक-बधिर आवासीय विद्यालय, विमंदित गृह, शिशु गृह आदि में जांच कराएंगे । साथ ही इन सभी संस्थाओं में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी समुचित प्रयास किए जाएंगे।

जिले में उपखण्ड अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण
अजमेर, एक मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों ने अपने उपखण्ड क्षेत्रा मंे आने वाले आवासीय छात्रावासों, आवास गृहों, किशोर गृह, बालिका गृह, नारी निकेतन, मूक-बधिर आवासीय विद्यालय, विमंदित गृह, शिशु गृह आदि का आवश्यक निरीक्षण किया । अधिकांश जगहों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि आज जिले के सभी उपखण्डों में आवासीय छात्रावासों एवं आवास गृहों की आकस्मिक जांच की गई। अधिकारियों ने इन संस्थाओं की जांच कर पानी, बिजली, भोजन व सफाई आदि व्यवस्थाओं की जांच की । अधिकांश जगहों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई।

error: Content is protected !!