एडीए की शाखाओं में लगे कैमरे

ada logoअजमेर विकास प्राधिकरण के विभिन्न शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके।
दो मई को प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के लगने से अब प्रभावी निगरानी हो सकेगी। इससे आदिवासियों और कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उपायुक्त के के गोयल को जिस तरहा रिश्वत लेते पकड़ा गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटना की पुनर्वती ना हो इसके लिए ही प्राधिकरण की सभी शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही प्राधिकरण के कामकाज को पारदर्शी बनाया जा रहा है ताकि हर उपभोक्ता को अपने काम की प्रगति की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि भूमि नियमन का काम शिविर लगाकर किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
(एस.पी. मित्तल) (02-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!