मुख्यमंत्री के डर से रातभर में बन गई सड़क

vasundhara 7मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 3 मई को अजमेर और पुष्कर के दौरे पर आ रही हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए एक मई की रात को ही प्रशासन ने पुष्कर शहर से लीलासेवड़ी मार्ग तक की टूटी-फूटी सड़क को नया बना दिया। इस सड़क की मरम्मत करने के लिए पुष्कर के नागरिक पिछले कई माह से मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। टूटी-फूटी सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। जिस तरह से रात भर में नई सड़क बना दी गई। उससे पुष्कर के नागरिकों को आश्चर्य है। इससे यह बात भी जाहिर होती है कि प्रशासन में लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती। यदि सीएम राजे अजमेर पुष्कर के दौरे पर नहीं आती तो यह सड़क भी यूं ही पड़ी रहती। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि सीएम राजे पुष्कर से अजमेर तक की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी या नहीं। लेकिन सिर्फ आशंका के डर से ही प्रशासन ने रातोंरात सड़क बना दी है। पुष्कर के लोगों का कहना है कि काश सीएम राजे पहले ही आ जाती।

(एस.पी. मित्तल) (02-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!