अजमेर। अजमेर को स्मार्ट सिटी योजना के द्वितीय चरण मे शामिल करवाने हेतु ’’सिटी होट स्पोटस’’ रोड शो के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के प्रयासो को जनता द्वारा अत्याधिक मात्रा मंे पसन्द किया जा रहा है । जिसका उदहारण है कि रोड शो के प्रारम्भ होने के दूसरे दिन शाम 5 बजे तक ही इसके फेसबुक पेज को 800 से अधिक लाईक्स/कमेन्ट प्राप्त हुए है। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा बताया गया कि शहर की जनता भी इससे प्रभावित हुई है तथा आगे आकर इस रोड शो का हिस्सा बन रही है । जागरूक व्यक्तियो द्वारा जो सुझाव निगम की वेबसाईट पर इस दौरान भेजे जा रहे है उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है, इनमें से प्राप्त श्रेष्ठतम सुझावों पर अमल कर आगे सरकार को भिजवाया जायेगा ।
उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि कन्सल्टेन्सी द्वारा आयोजित ’’सिटी होट स्पोटस’’ रोड शो में शहर के सभी प्रकार के नागरिक जिनमे बूढे, युवा, बच्चे, महिलाए सभी व्यक्ति अपनी भागेदारी निभा सकते है, इस रोड शो पर आकर रोड शो से जुडनें तथा वहां पर अपने विचार व्यक्त करने वालो को कम्पनी की ओर से पुरूस्कृत भी किया जा रहा है । श्री रलावता ने बताया कि दिनंाक 07.05.2016 को निम्नानुसार रोड शो आयोजित किया जायेगा ।
प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक जी.सी.ए. कॉलेज के बाहर
प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक केसर गंज व वार्ड स 12 मे विभिन्न स्थानो पर
मध्यान 01 से सांय 4 बजे तक शास्त्री नगर शॉपिगं काम्पलेक्स
सांय 05 बजे से रात्रि 8 बजे तक बजरंगगढ चौराहा
गजेन्द्र ंिसह रलावता
पी आर ओ
नगर निगम, अजमेर
