रंग भरो प्रतियोगिता सम्पन्न तथा परिणाम घोषित

prathvi raj (1)अजमेर 06 मई। श्चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है, मत चूके चौहानश् के दोहे को सार्थक करता हुआ, मौहम्मद गौरी पर निशाना साधते हुए, पृथ्वीराज के चित्र में रंग भरने हेतु आयोजित हुई प्रतियोगिता में केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चूड़ी अजमेर के सभागार में 14 विद्यालयों के 114 छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए, अपनी कल्पना को साकार किया।
इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर कक्षा 12 के प्रतिभागी, आकांक्षा शर्मा सेन्ट मेरी कॉन्वेण्ट, द्वितीय स्थान पर अंकित गुप्ता सेण्ट जॉन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, तृतीय स्थान पर सबीना व सांत्वना पुरस्कार पर कुसुम चौहान राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर के रहे तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रियाशी विश्वा कक्षा 7 श्री मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम स्थान पर, पूर्णिमा लालवानी कक्षा 7 हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर, रंजीत कक्षा 8 राजकीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा निर्मल चौरटिया राजकीय राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय सांत्वना पुरस्कार पर रहे।
सम्राट् पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता 9 मई से
सम्राट् पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 9 से 11 मई तक चन्द्रवरदाई नगर स्थित हॉकी स्टेडियम में किया जायेगा। जिला हॉकी एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा खिलाड़ी भाग ले रहे है।
तीन दिवसीय हॉकी लीग प्रतियोगिता में 6 टीमें भाग ले रही है। सभी मुकाबले अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी नियमों के अनुसार आयोजित किये जायेंगे। प्रतियोगिता के मुकाबले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण की दो टीमें, सेंट पॉल स्कूल, संस्कृति द स्कूल, मयूर स्कूल एवं सम्राट् पृथ्वीराज एकादश टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के ड्रॉ 8 मई को चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम पर निकाले जायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य इच्छुक टीमें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षक नन्दकिशोर शर्मा से (मो. नं. 9413039328) से सम्पर्क कर सकती है।
सम्राट् पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के तत्वाधान में 9 से 11 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिकता में भाग लेने हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को 2 जून 2016 गुरूवार को तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर सांय 5 बजे मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
अजमेर
9413949345

error: Content is protected !!