परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम

परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम 10 मई 2024 के तहत अष्ट दिवसीय उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें समाज के प्रत्येक ब्राह्मण घटक संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उसी के तहत राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ अजमेर शहर के माध्यम से “दिव्य धर्म रक्षार्थ” रथ खंडित मूर्ति तस्वीर धार्मिक पुस्तकों का संग्रहण विधि विधान हवन पूजन कर उनका विसर्जन करने का कार्य पूरे अजमेर शहर में दिनांक 05-05-2024 को सुबह 10 बजे आगरा गेट गणेश मंदिर में गणेश निमन्त्रण के साथ शुरू किया जाएगा !
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा जिनके नेतृत्व में यह शुभ कार्य किया जा रहा है बताया कि पूरे अजमेर शहर में 05-05-2024 व 05-05-2024 दो दिन में यह रथ संग्रहण कार्य करेगा व 07-05-2024 को सुबह 9 बजे इसका पांच पंडितो द्वारा समाज के सभी लोगों की उपस्थिति में हवन व वेद पाठ के माध्यम से विसर्जन विधि का कार्य किया जाएगा !
जिस तरह से शरीर से आत्मा अलग होने पर शरीर का विधि विधान से साथ अंतिम क्रिया की जाती है वैसे ही खंडित आस्था सामग्री को विधि विधान के साथ विसर्जन कर धार्मिक आस्था की रक्षा की जा सके यह संदेश पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा, इसी संदर्भ में आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाया गया है,जिसमें राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर अध्यक्ष पण्डित सुदामा शर्मा अशोक शर्मा लोकेश भिंडा एसपी शुक्ला सुशील पारीक अशोक मुद्गल जेके शर्मा अशोक बी.आर.सर्राफ ओमप्रकाश पारीक नरेश मुद्गल कृष्णगोपाल पराशर देवेंद्र त्रिपाठी पूजा शर्मा आदि समाज की गणमान्य लोग उपस्थित रहे,

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!