बिजली कटौती को रोकने के लिए पत्र लिखकर मांग की

demandअजमेर दिनांक 06 मई, 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, जिले के जिला कलेक्टर व विद्युत् विभाग के प्रबंध निदेशक को अजमेर जिले में वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत् आपूर्ति को बार बार बंद करने, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली कटौती को रोकने के लिए पत्र लिखकर मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों अजमेर जिले में चार्टर्ड अकाउंटेंट व अन्य प्रायोगिक परीक्षाये चल रही है और इन परीक्षाओं में किसी भी प्रकार का गैप नहीं होता है जिससे अभियार्थियों को उसी दिन सम्बंधित विषय की तैयारी कर अगले दिन परीक्षा में उपस्थित होना होता है ऐसे में विद्युत् विभाग द्वारा इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती की जा रही है | इसके अतिरिक्त स्कूलों में जाने वाले बच्चे भी कटौती से काफी असुविधा का सामना कर रहे है जिससे अभिभावकों और अभियार्थियों में रोष व्याप्त है और फ़ेडरेशन भी इसको लेकर मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर व प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रषित कर रहा है |पत्र में बिजली कटौती को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की है ताकि विद्यार्थियों, अभ्यार्थियों व आम जन को जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से थोड़ी रहत मिल सके |
मांग करने वालों में शरद कपूर, अनुपम शर्मा, विजय पांड्या,अनिल खंडेलवाल, महेश गर्ग, सौरभ गंगवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मोह. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर,प्रेमसिंह गौड़, ललित पांड्या, माणकचंद जैन, आदि हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!