बी.एस.टी.सी. 2016 की परीक्षा प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 08 मई 2016 रविवार को अपरान्ह 2.00 बजे से 5.00 बजे तक दो-तीन छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
बी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि इस परीक्षा में इस वर्ष कुल 512383 अभ्यर्थियों ने बी.एस.टी.सी. परीक्षा हेतु आवेदन किया था जिसमें से 94 प्रतिशत अभ्यर्थियों द्वारा बी.एस.टी.सी. की परीक्षा दी गई। तथा लगभग 6 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों से शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न होने की सूचना प्राप्त हो गई है।
परीक्षा के दौरान दो परीक्षा केन्द्रों राजकीय सावित्री महाविद्यालय, अजमेर तथा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में कुलपति माननीय प्रो. कैलाश सोड़ानी एवं समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने दौरा किया तथा परीक्षा गतिविधियों पर नजर रखी।
पूरे प्रदेश में अभ्यर्थीयों के नकल करने के कोई प्रकरण सामने नहीं आये किन्तु बालोतरा (बाड़मेर) के एक परीक्षा केन्द्र पर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त उड़नदस्ते ने जांच के दौरान किसी अन्य अभ्यर्थी को परीक्षा देते हुए पाया। उक्त अभ्यर्थी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है।
कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न-पत्र पुस्तिका अपने साथ ले-जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई उन अभ्यर्थियों के खिलाफ भी पर्यवेक्षकों द्वारा संबंधित थानों में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है।
परीक्षा सामग्री जिसमें की प्रयुक्त उत्तर पुस्तिकायें, अनुपस्थिति पत्रक, उपस्थिति पत्रक आदि परीक्षा सामग्री वापस बी.एस.टी.सी. कार्यालय में प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है। अजमेर के परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा सामग्री प्राप्त हो गई है तथा पूरी रात परीक्षा सामग्री प्राप्त की जायेगी। इस हेतु विश्वविद्यालय परिसर में काउन्टर स्थापित किये गये हैं। आज प्रातः तक सभी परीक्षा केन्द्रों से परीक्षा सामग्री प्राप्त हो जायेगी।
प्रो. सारस्वत ने बी.एस.टी.सी. परीक्षा से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों, केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों सभी को शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रेलवे प्रशासन, रोड़वेज प्रशासन सभी को परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन में दिये गये योगदान हेतु धन्यवाद दिया है।
समन्वयक बी.एस.टी.सी. ने परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान शांति बनाये रखने में अपना सहयोग दिया।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि आज से ही ओ.एम.आर. स्केनिंग करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी तथा शीघ्रातीशीघ्र परीक्षा परिणाम निकालने की कार्यवाही की जाएगी।
जिन बी.एस.टी.सी. संस्थानों में ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है उन बी.एस.टी.सी. संस्थानों की सूची निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा से मंगवाये जाने हेतु पत्र लिखा जा चुका है। सूची प्राप्त होते ही संबंधित संस्थानों से उनकी प्रोफाईल भरवाकर काउंसलिंग में सम्मिलित किया जायेगा।
प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016