विलम्ब के लिए जिम्मेदार भिनाय बीईईओं, लेखाकार एवं संबधित लिपिक के खिलाफ जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने दिये कार्यवाही करने के निर्देश
अजमेर 11 मई। आखिर दो वर्ष बाद जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में उपस्थित होकर केंसर से पीड़ित विधवा अध्यापिका संगीता श्रीवास्तव द्वारा चिकित्सा बिलों के पुर्नभरण के भुगतान उम्मीद जागी है। जिला प्रमुख ने दो वर्षो तक भुगतान के लिए केंसर पीड़ीत अध्यापिका को कार्यालय के चक्कर लगवाने वाले भिनाय ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी, संबधित लिपिक एवं लेखाकार के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देष दिये है।
बुधवार को जिला प्रमुख जनसुनवाई में उपस्थित हुए जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हरिप्रसाद शर्मा ने अवगत कराया कि बिल पास हो चुका है। पुनर्भरण हेतु प्राप्त अध्यापिका के चिकित्सा बिलो का भुगतान सात दिन में कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि पंचायत समिति भिनाय के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरवड़ में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत विधवा महिला संगीता श्रीवास्तव को वर्ष 2013 ब्लड़ केंसर होने से अपना इलाज करवाते हुए नियमानुसार 2 लाख 11 हजार के बिल भुगतान हेतु ब्लाॅक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी कार्यालय भिनाय में 25 मार्च 2014 को प्रस्तुत कर दिये। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी केंसर पीड़ित अध्यापिका को षिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा बिलों को भुगतान नही किया गया है। जिला प्रमुख जनसुनवायी में मामला पहंुचने के बाद संबधित लेखाकार सोहनलाल अग्रवाल ने जिला परिषद में संबधित रिकार्ड के साथ तलब करने के बाद भुगतान कार्यवाही शुरू हुई है। जनसुनवाई में नदी प्रथम ग्राम पंचायत सराधना के बाबारामदेव समिति अध्यक्ष श्रीरामकरण चंदेरिया ने ग्राम पंचायत सराधना में सामुदायक भवन पर पानी की टंकी रखवाने एवं पेयजल हेतु जलदाय विभाग का पोईन्ट लगवाने, सरपंच ग्राम पंचायत तिहारी द्वारा श्रीनगर से अंराई मार्ग मुख्य सड़क के दोनो तरफ उगी झाड़ियों एवं बबूल को हटवाने, ग्रा तबीजी निवासी भंवरलाल सोनी ने उपस्थित होकर चरागाह एवं गौचर, नदी नाले , तालाब की जमीन को डीडी पुरम योजनान्तर्गत आने वाली जमीन को अजमेर विकास प्राधिकरण से ग्राम पंचायत तबीजी के नाम इन्द्राज करवाने, ग्राम ककलाना निवासी बाबू बेग न बीपीएल चयनित व्यक्ति ने इन्दिरा आवास स्वीकृत कराने के लिए जिला प्रमुख से निवेदन किया। की जिला प्रमुख जनसुनवाई में उपवन सरक्षंक गजेन्दसिंह्र पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. केके सोनी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग कुमुदनी शर्मा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विजयलक्ष्मी गौड, जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिप्रसाद शर्मा, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता महानरेगा एनके टाक, कबीर अख्तर सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
vikas jadam
Zp ajmer
9829357770
9530300419
