मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिेग में विष्व नर्सिंग दिवस मनाया

नर्सिंग विद्यार्थियों ने ली निस्वार्थ भाव से रोगियों की सेवा करने की षपथ
MCN Photo  (2)अजमेर 12 मई। महाराणा प्रताप नगर योजना, अजमेर स्थित मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिेग में गुरुवार 12 मई को फ्लारेन्स नाईटिंगेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रथम वर्ष नर्सिंग के छात्र व छात्राओं ने कैंडल रोशन कर नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर निस्वार्थ भाव से रोगियों की देखभाल व सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली।
महाविद्यालय प्राचार्य रविन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मित्तल हॉपिटल एवं रिर्सच संेटर के सीओओ डॉ प्रवीण कुमार एवं प्रबंधक प्रशासन शाहजी टी आर के सान्निध्य में हुआ। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और प्रतिदिन अपना शतप्रतिशत कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 5 से 11 मई तक आयोजित खेलकूद सप्ताह में विजेताओं को डॉ प्रवीण कुमार और शाहजी टी आर ने पदक व ट्ाफी देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गणों का इस सप्ताह के दौरान पूरा सहयोग रहा।
ख्ेालकूद सप्ताह के परिणाम के बारे में संयोजक हिमांशु राघव एवं कमल जोशी ने बताया कि – क्रिकेट में चतुर्थ वर्ष के छात्र, महिला क्रिकेट में चतुर्थ वर्ष की छात्राएं, वॉलीबाल, कवड्डी व खो खो में प्रथम वर्ष के छात्र, लम्बी कूद व 100-200 मीटर दौड में राम कवंर, चाईनीज़ चैकर में दीपचंद एवं मनीषा सामरिया, तस्तरी फैंक में कुलदीप सिंह एंव श्वेता पॉल, गोला फैंक में राम कवंर एवं नर्बदा रावत, म्यूज़िकल चेयर में शारदा चौधरी, शतरंज में मयंक गौड, कैरम एकल में सिद्धार्थ पाराशर व युगल में पोरस यादव व दुर्गेश कुमार, टेबल टैनिस में सौरभ साखला, बैडमिंटन एकल वर्ग में दिगविजय युगल वर्ग में एंजिल लक्षित-दिगविजय ने अपने अपने मैच जीत कर के प्रथम स्थान प्राप्त किया।

error: Content is protected !!