नाईकला में फोलोअप शिविर 14 मई को

beawar-samacharब्यावर, 13 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत नाईकला में फोलोअप शिविर शनिवार 14 मई को आयोजित होगा।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत नाईकला में 10 मई को राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया था, इसी क्रम में क्षेत्रा के अधिक से अधिक काश्तकारों व आमजन की राजस्व संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु 14 मई को नाईकला में फोलोअप शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जवाजा में शिविर 16 मई को
राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार 2016 के तहत उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जवाजा में सोमवार 16 मई 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान
ग्राम पंचायत नन्दवाड़ा में शिविर 14 मई को
ब्यावर, 13 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत नन्दवाड़ा के स्थानीय विद्यालय में शिविर 14 मई को आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला ने बताया कि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत शिविर के संशोधित कार्यक्रम के तहत नन्दवाड़ा में 14 मई को शिविर आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 13 मई को नन्दवाड़ा में शिविर आयोजित होने का कार्यक्रम था।
लोडियाना में शिविर 16 मई को
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत लोडियाना में सोमवार 16 मई को न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 20 मई को
ब्यावर, 13 मई। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सोमवार 16 मई को होने वाली विभागीय समीक्षा बैठक अब 20 मइ्र्र शुक्रवार को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार विभागीय समीक्षा बैठक की तिथि में परिवर्तन राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जवाजा में 16 मई को न्याय आपके द्वार शिविर होने की वज़ह से किया गया है। –00–
सैक्टर नं.1 से 4 एवं 7 के उपभोक्ता
27 मई तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 13 मई। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राटि की वज़ह उक्त सैक्टर के पानी के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 मई कर दी गई है। सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने बताया कि सैक्टर नं.1 से 4 एवं 7 के पेयजल उपभोक्ताओं के बिल का वितरण 9 मई सोमवार से शुरू हो गया है जिनकी बिल राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 27 मई 2016 है। –00–
बाल विवाह की रोकथाम हेतु कन्ट्रोल रूम
ब्यावर, 13 मई। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इन दिनों (पीपल पूर्णिमा 21 मई के मौके पर) होने वाले बाल विवाह पर रोकथाम के लिए उपखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 01462-257336 एवं 01462-257132 है। उन्होंने बताया कि उक्त नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह संबंधी सूचना देकर सामाजिक बुराई को रोकने में सहभागी बन सकते हैं।–00–
विश्व संग्रहालय दिवस 18 मई को
राजकीय संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क
ब्यावर, 13 मई। ’’विश्व संग्रहालय दिवस’’ 18 मई 2016 के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति समस्त राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। –00–

error: Content is protected !!