मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने मनाया सीता नवमी पर्वं

01ब्यावर, 16 मई। मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने सोमवार को सीता नवमी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया। जिला प्रभारी अर्चना लोहिया, जिला संयोजिका निशा खंडेलवाल, समाजसेवी विमला डागा ने भगवान श्रीराम व माता सीता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता अंजू शर्मा ने कहा कि सीता श्रीराम की शक्ति और राम कथा की प्राण हैं। सीता ने राम के प्रति समर्पण व त्याग किया। संपूर्ण जीवन में पतिव्रता का धर्म निभाया। हिंदू धर्म में इनकी देवी रूप में पूजा की जाती है। विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल ने कहा कि माता जानकी प्रेरक हैं। सभी को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान 70 निर्धन विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक गान भी किया। कार्यक्रम में बजरंग दल जिला संयोजक हेमंत कुमावत, सुमित सारस्वत, तारा सोनी, मंजू काबरा, साधना सारस्वत, राजेश्वरी यादव, ललिता जालान, अंजू गर्ग, मीना दूधानी, गीता नवाल, नम्रता झंवर, अंजू गोयल, निर्मल खंडेलवाल, ऊषा झंवर, पुष्पा वर्मा, राकेश, मिथलेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!