शान्ति भंग के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसूदा में 1. कषोर सिंह पुत्र गणपत सिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 40 साल निवासी मेहतो का मौहल्ला मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2. जसवन्त सिंह पुत्र गणपत सिंह उम्र 45 साल निवासी मेहतो का मौहल्ला मसूदा थाना मसूदा अजमेर 3. हेम सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति रावणा राजपुत उउम्र 46 साल निवासी मेहतो का मौहल्ला मसूदा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी वारन्टी में दो वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में गिरफ्तारी वारण्ट अल्ला बक्स पुत्र बुद्वा जाति मेहरात उम्र 45 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा अजमेर केा दिनांक 16.5.16 केा गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 17.5.16 केा न्यायालय में पेष किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में 1 जमाल पुत्र इब्राहिम जाति मुसलमान उम्र 53 साल निवासी ग्राम जोताया थाना सरवाड, 2. सलीम पुत्र जमाल खां जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी जोताया थाना सरवाड जिला अजमेर को कोर्ट केष नंण् 371/13 धारा 323,341,504 भा.द.सं. मे गिरफतारी वारन्ट मे गिरफ्तार किया गया ।

धारदार हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कोतवाली ने हड्डी वार्ड के पास, जेएलएनएच अजमेर से संजय पुत्र नर नारायण उम्र 33 साल जाति ब्राहमण निवासी आजाद नगर सरस्वती सदर तिलक मार्ग किशनगढ, अजमेर को नगर निगम क्षेत्र में निर्धारित लम्बाई से अधिक का लौहे के धारदार हथियार (छुर्री) के साथ गिरफ्तार किया।

स्थायी वारन्टी दो गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में गिरफ्तारी वारण्ट अल्ला बक्स पुत्र बुद्वा जाति मेहरात उम्र 45 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा अजमेर केा दिनांक 16.5.16 केा गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 17.5.16 केा न्यायालय में पेष किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर में कार्यवाही पर अजीतसिंह द्वारा स्थायी वारन्टी बिरमलाल पुत्र कानाराम गुर्जर उम्र 42 साल निवासी दौलतपुरा़ थाना पीसांगन जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

दहेज प्रताडना का मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में मानसिह चौधरी थानाधिकारी थाना केकडी द्वारा मुल्जिम श्री भागचन्द पुत्र श्री रामेश्वर जाति बागरिया उम्र 20 साल निवासी जसवन्तपुरा थाना पण्डेर जिला भीलवाडा को थाना हाजा के मुकदमा नम्बर 194/16 धारा 498ए,406,323 व 4/6 दहेज प्रतिषेध अधिनियम मे गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, गेगल 02, सिविल लाईन 01, मदनगंज 01, कुल,04, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 01, मदनगंज 01, कूल 2, 510 मे एक्ट मंे थाना, गेगल 04, भिनाय 01, कूल 05, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,ब्यावर सिटी 19, मदनगंज 05, कूल 24,

षांति भंग मे, गिरफ्तार, भिनाय 03, मसूदा 03, कुल-06
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना केकडी 01, कुल 01
4/25 आर्म्स एक्ट मे,कोतवाली 01, कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, गांधीनगर 01, मसूदा 01, सरवाड 01, कुल 02
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!